डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में एक और बड़ा उलटफेर हुआ है. इंग्लैंड ने आयरलैंड को 5 रनों से शिकस्त दी है और इसके साथ प्वाइंट्स टेबल में भी काफी बदलाव आ गए हैं. इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम काफी निराश है. मैच के बाद कप्तान जॉस बटलर ने निराशा जाहिर करते हुए टीम के प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए हैं. इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड को जीतने में बहुत मुश्किल हुई थी. अब इंग्लिश टीम प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है.
Jos Buttler ने गेंदबाजों को जमकर सुनाया
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जॉस बटलर ने टीम की हर क्षेत्र में आलोचना की है. उन्होंने गेंदबाजों को लताड़ लगाते हुए कहा कि शुरुआती 10 ओवर में हमने 20 से 30 रन ज्यादा बनने दिए जो मैच के नतीजे बदलने के लिए काफी था. हम पूरे मैच में ही दबाव बनाने में बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. हम शुरुआत में दबाव बनाने में नाकाम रहे और फिर पूरे मैच में ही पकड़ नहीं बना सके हैं. यह हार टीम में सबको चुभने वाली है. बटलर ने यह भी कहा कि गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों ने भी निराश किया है.
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड्स के खिलाफ भी ड्रिंक्स ही ले जाते रह जाएंगे ऋषभ पंत या मिलेगा बल्ला चलाने का मौका?
बिना खाता खोले पवेलियम लौटे बटलर
आयरलैंड के खिलाफ खुद कप्तान जॉस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. उन्होंने कहा कि मैं खुद अच्छी पारी नहीं खेल सका और पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया. इसकी वजह से टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बना. उन्होंने आयरलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और उन्होंने दिखाया कि टॉस हारने के बाद भी शुरुआत से मोमेंटम पकड़ा जा सकता है. खेल के तीनों ही क्षेत्र में आयरिश टीम शानदार रही है और वह वाकई जीत की हकदार है.
यह भी पढ़ें: T20 Ranking: विराट कोहली की एक और बड़ी छलांग, खत्म होगी बाबर-रिजवान की बादशाहत
इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकार
हार के बाद भी इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. इसके लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देना होगा. हालांकि इस टूर्नामेंट में खुद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत निराशाजनक रही है और पहले मैच में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली है. श्रीलंका को दूसरे गेम में हराकर कंगारु आर्मी ने अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं.
- Log in to post comments
आयरलैंड से हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में हड़कंप, कप्तान बटलर ने सबको लगाई लताड़