डीएनए हिंदी: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप से ठीक पहले सभी टीमें अपनी आखिरी सीरीज इस सप्ताह से खेलने वाली हैं. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना आयरलैंड से होने जा रहा है. तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होगा. इंग्लैंड की टीम को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली हो लेकिन टीम अभी तक एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाई है. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड भारत में अपना खिताब डिफेंड करने आएगी लेकिन उससे पहले टीम के अंदर की खामियों को दूर कर लेना चाहेगी. आयरलैंड के खिलाफ खराब फॉर्म से चल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, ताकि वे वर्ल्डकप से पहले फॉर्म में आ सकें. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को लीड्स में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय फैंस भी लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सिराज को SUV थार गिफ्ट करने से आनंद महिंद्रा का इनकार, जानें क्या है वजह
आपको बता दें कि इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक वनडे इतिहास में 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 बार वर्ल्ड चैंपियन ने जीत हासिल की है तो 2 बार आयरिश टीम ने बाजी मारी है. आखिरी बार दोनों टीमें 2011 वर्ल्डकप में आमने सामने हुई थीं, जिसमें इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इंग्लैंड की धरती पर जब आयरिश टीम उतरेगी तो उसका इरादा होगा वर्ल्ड चैंपियन टीम को फिर से हराना. चलिए जानते हैं आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबलों की पूरी जानकारी और लाइव प्रसारण का समय.
भारत में कहां देखें ENG vs IRE Live
भारत में आपको इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के मुकाबलों को देखने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर जाना होगा. इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले को आप Sony Sports TEN 5 SD और Sony Sports TEN 5 HD चैनल्स पर देख सकते हैं, इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Sony LIV ऐप या वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अतिरिक्त, प्रशंसक फैनकोड ऐप के माध्यम से इंग्लैंड बनाम आयरलैंड सीरीज के पास खरीद कर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 25 रूपए में आपको एक मैच देखने को मिल सकता है और सीरीज पास खरीदने पर आपको 6 रुपए की छूट मिलेगी.
ENG vs IRE ODI Series 2023 के लिए इंग्लैंड
जैक क्रॉली (कप्तान), रेहान अहमद, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, सैम हैन, विल जैक, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड.
ENG vs IRE ODI Series 2023 के लिए आयरलैंड
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम और क्रेग यंग.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड को रौंदने के बाद अब आयरलैंड से टकराएगी इंग्लैंड, जानें कहां देखें लाइव