डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2022 का हर एक मुकाबला रोमांच की सीमा परा कर रहा है. क्वालीफायर्स के पहले मुकाबले में श्रीलंका की नामीबिया से हार हो या दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का टूर्नामेंट से बाहर होना हो. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि इससे रोमांचक वर्ल्ड कप (World Cup) के मुकाबले अभी तक नहीं देखने को मिले थे. गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफा जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) की जीत ने उन टीमों को चौका दिया है जो टी20 वर्ल्डकप 2022 के शुरू होने से पहले दावेदार माने जा रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस वर्ल्डकप में कोई भी टीम किसी को भी पराजित करने का दम रखती है. लेकिन जब दुनिया की दो सबसे बड़ी टीमें आपस में भिड़े तो रोमांच की सीमा पार होनी तय हो जाती है.
इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
मेलबर्न में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेंगी. दोनों टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख पलट सकते हैं. आज हम मुकाबले से पहले दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो किसी भी मोड़ पर मैच पलटने का मद रखते हैं.
इंग्लैंड करेगी वापसी या ऑस्ट्रेलिया मारेगी बाजी? जानें भारत में कहां देखें लाइव
डेविड वार्नर
दुनिया की कोई भी पिच हो, गेंदबाज कितना भी खतरनाक हो, वार्नर वह बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी वार्नर कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे. इंग्लैंड के गेंदबाज भी इस खिलाड़ी के खिलाड़ी खास रणनीति के साथ मैदान पर उतराना चाहेंगे.
मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकता है. मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल जो पारी खेली थी वो शायद ही कोई भूल पाया होगा. उसके बाद से वो लगतारा मध्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की नैया पार लगाते रहे हैं और कई हारते हुए मैच में जिताए हैं.
जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान पिछले मुकाबले में हार को भुलाकर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना चाहेंगे. दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक बटलर तेज और धमाकेदार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. अगर बटलर का बल्ला चल गया तो ऑस्ट्रेलिया के लिए खिताब बचाना मुश्किल हो जाएगा.
AUS vs ENG T20I: दो सबसे ताकतवर टीमों के बीच है जंग, MCG पर होगा जीत-हार का फैसला
मोइन अली
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में अपनी उपयोगिता दिखाई है. उन्होंने कई मैच अपने बल्लेबाजी के दम पर जिताए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा सावधान रहना चाहेगी.
ग्लेन मैक्सवेल
कहते हैं ऑस्ट्रेलिया क वो खिलाड़ी सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं तो लंबे समय से बड़ी पारी खेलने मेंनाकाम होते हैं. मैक्सवेल का हाल भी कुछ ऐसा है और ये खिलाड़ी किसी भी टारगेट को अकेले अपने दम पर भेदने की शक्षमता रखता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन 5 खिलाड़ी पर निर्भर है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, पल भर में बदल देते हैं गेम