डीएनए हिंदी: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला 15 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारी में लगी हुई है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों का सामना अफगान के स्टार्स स्पिनर्स से होना है, जहां काफी रोमांचक मुकाबला हो सकता है. अब देखना यह है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अफगानी गेंदबाज हावी होंगे या नहीं. चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के वनडे में हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023 में श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान दासुन शनाका टीम को छोड़ लौटेंगे घर
इंग्लैंड टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने 2 मैचों में एक में जीत और एक में हार का सामना किया है और इसके साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं. जबकि अफगानिस्तान ने अपने 2 मैचों में हार का सामना किया है और अंक तालिका में 10वें स्थान पर विराजमान है, जहां अफगान अपनी पहली जीत के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड अपनी लगातार दूसरी जीत के लिए मैदान पर उतरेगी. हालांकि यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला हैं.
किस टीम का पलड़ा भारी
इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में अब तक 2 बार एक दूसरे के खिलाफ खेला है. इस दौरान इंग्लैंड ने दोनों बार जीत हासिल की है. लेकिन आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 में अफगान के खिलाफ इंग्लैंड को इतनी आसानी से जीत नहीं मिलेंगी. क्योंकि अफगान खिलाड़ियों को भारत में खेलना काफी अनुभव है. इसके अलावा अफगानिस्तान ने अपना पिछला मुकाबला भारत के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था. हालांकि आंकड़ों को देखते हुए इंग्लैंड का पलड़ा ही भारी दिख रहा है. लेकिन देखना यह है कि इंग्लैंड अपना दबदबा बनाए रखता है या अफगानिस्तान वापसी करती है.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स .
वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड को अफगानिस्तान के सामने मिलेगी आसान जीत या होगी कांटे की टक्कर?