डीएनए हिंदी: दलीप ट्रॉफी में टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के बल्ले से आग निकल रही है. सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में साउथ जोन मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. विहारी और रोहन कुन्नुमल और रिकी भुई की शतक के बदौलत साउथ जोन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा किया है. टीम इंडिया में जगह पाने और आईपीएल जैसी लीग में खेलने के लिहाज से घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिहाज से दलीप ट्रॉफी एक बड़ा मौका होता है.  

मजबूत स्थिति में है साउथ जोन 
दूसरे दिन शुक्रवार को साउथ जोन ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 630 रनों पर घोषित की है. दिन का खेल खत्म होने तक नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बनाए हैं.

T20 WC में हार सकती है इंडिया इस गेंदबाज ने बताई वजह, टीम पर उठाए सवाल

साउथ जोन ने दूसरे दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 324 रनों के साथ की थी. साउथ जोन के लिए रोहन कुन्नुमल ने शतक लगाया था और अपनी पारी में  उन्होंने 143 रन बनाए थे. विहारी ने दिन की शुरुआत 107 रनों से की थी लेकिन वह पारी को ज्यादा लंबा नहीं ले जा सके और  134 रनों पर आउट हो गए थे. उन्होंने अपनी पारी में 255 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और दो छक्के लगाए थे.

नॉर्थ जोन के गेंदबाजों ने किया निराश 
साउथ जोन के बल्लेबाजों ने जहां बल्ले से खूब दम दिखाया तो नॉर्थ जोन के गेंदबाज उनके सामने पूरी तरह बेदम नजर आ रही है. मयंग डागर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 56.4 ओवर में 184 रन लुटा दिए. हालांकि इस स्पैल में उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए हैं. निशांत सिद्धू ने 40 ओवरों में 151 रन लुटा लिए दिए और दो विकेट ही ले पाए. पुलकित नारंग ने 33.5 ओवर फेंके और 121 रन देकर दो विकेट ले सके. 

नॉर्थ जोन के सामने रनों का पहाड़ खड़ा है और ऐसे में बल्लेबाजों के लिए ज़रूरी है कि वह टिककर खेलें ताकि लक्ष्य के करीब पहुंच सके. टिककर खेलने के साथ तेजी से रन भी बनाने होंगे क्योंकि साउथ जोन की गेंदबाजी में भी दम है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Duleep Trophy 2022 semi-final Hanuma Vihari hits ton on Day 1 to put South Zone in front against North Zone
Short Title
हनुमा विहारी के बल्ले से दलीप ट्रॉफी में निकली आग, लगाया ताबड़तोड़ शतक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hanuma Vihari
Caption

Hanuma Vihari 

Date updated
Date published
Home Title

Duleep Trophy 2022: हनुमा विहारी के बल्ले से दलीप ट्रॉफी में निकली आग, लगाया ताबड़तोड़ शतक