डीएनए हिंदी: स्टार जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से चर्चा में हैं. अंतर्राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (आईटीए) की ओर से कराए गए डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद कर्माकर पर 21 महीने का बैन लगाया गया है. कर्माकर पर लागू बैन इस साल जुलाई में खत्म होने वाला है. अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्ट की ओर से जारी बयान में कहा है कि प्रतिबंधित दवा का सेवन उन्होंने अनजाने में किया था. बता दें कि पिछले साल जब बैन की खबर चर्चा में आई थी भारतीय जिम्नास्टिक संघ और खिलाड़ी की ओर से इनका खंडन किया गया था. रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट में चौथे स्थान पर रही कर्माकर 2017 में सर्जरी के बाद से चोटों से जूझ रही है. आखिरी मुकाबला उन्होंने साल 2019 में खेला था.
10 जुलाई 2023 को खत्म हुआ बैन
दीपा कर्माकर का प्रतिबंध इस साल 10 जुलाई को खत्म होने वाला है. उनके नमूने 11 अक्टूबर 2021 को लिये गए थे. आईटीए की ओर से जारी बयान में प्रतिबंध की पुष्टि की गई है. आईटीए ने जारी बयान में कहा, 'आईटीए दीपा कर्माकर पर 21 महीने के प्रतिबंध लगाने की पुष्टि करता है. यह बैन 10 जुलाई 2023 को खत्म होगा. उन्हें हिजेनामाइन के सेवन का दोषी पाया गया था जो विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में है.'
यह भी पढ़ें: सचिन के खास दोस्त ने फिर की शर्मनाक हरकत, नशे में धुत्त होकर वाइफ को पीटा, दर्ज हुई FIR
पहले अनुशासनात्मक कारणों से निलंबन का किया गया था दावा
कर्माकर और उनके कोच बिशेश्वर नंदी ने पहले डोप निलंबन के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया था. भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ के अध्यक्ष सुधीर मित्तल ने भी डोपिंग की वजह से बैन की खबरों का खंडन किया था. उस वक्त अधिकारियों ने यह तक कहा था कि दीपा कर्माकर का निलंब डोपिंग की वजह से नहीं बल्कि अनुशासनात्मक कारणों से लगाया गया है. हालांकि अब दीपा और उनके कोच की ओर से अनजाने में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनेगी एशिया कप की मेजबानी, इस देश में कराया जा सकता है टूर्नामेंट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कभी ओलंपिक में जगाई थी पदक की उम्मीद, डोप टेस्ट में फेल होने के बाद 21 महीने के लिए लगा बैन