भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुई सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में रोहित एंड ब्रिगेड जीत के साथ सीरीज का सुखद अंत करना चाहेगी. दूसरी ओर इंग्लिश टीम भी इसी इरादे के साथ उतरेगी. आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए पिच कैसी रहने वाली है.
धर्मशाला में दूसरी बार टेस्ट मैच आयोजित होने जा रहा है. मार्च 2017 में यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया था. तब भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी. विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 8 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा था. ऐसे में भारत-इंग्लैंड वाले मुकाबले में पिच के रवैये पर सबकी निगाहें होंगी. आइए देखते हैं गेंदबाजों का दबदबा रहेगा या बल्लेबाज धमाल मचाएंगे.
भारत बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला की पिच रिपोर्ट
धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में फिरकी का जादू चलने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां रैंक टर्नर देखने को मिल सकता है. दरअसल, धर्मशाला का मौसम फिलहाल खराब है. माना जा रहा है कि टेस्ट मैच के दौरान बारिश भी हो सकती है. ऐसे में मैच का परिणाम निकालने के लिए स्पिनरों की मददगार पिच बनाई जा सकती है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में यहां खेले गए टेस्ट मैच में कुल 32 विकेट गिरे थे. जिसमें से 18 स्पिनर्स ले लिए थे, जबकि 12 विकेट तेज गेंदबाजों के हाथ में गए थे. वहीं दो खिलाड़ी रन आउट के रूप में पवेलियन लौटे थे.
धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्ट्ली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धर्मशाला में स्पिनरों का चलेगा जादू या पेसर्स होंगे हावी? जानें कैसी होगी पांचवें टेस्ट की पिच