जय शाह ने दिसंबर में आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी संभाल ली थी. जिसकी वजह से उनको बीसीसीआई के सचिव पद को छोड़ना पड़ा. अब उनकी जगह लेने वाले दावेदार का नाम तय हो गया. वही बीजेपी के नेता आशीष शेलार की जगह भी खाली हो गई है.

जोकि बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाला रहे थे. इन दोनों का पद फिलहाल बीसीसीआई में खाली है. इन पदों पर नाम का ऐलान 12 जनवरी को होने वाले विशेष आम बैठक(AGM) में ले लिया जाएगा. 
 

कौन है देवजीत सौकिया जो लेंगे जय शाह की जगह 

देवजीत सैकिया 12 जनवरी को बीसीसीआई सचिव के तौर पर निर्विरोध चुने जाएंगे. क्योंकि सचिन पद के लिए उनके अलावा किसी ने भी अपना नाम नहीं दिया है.  चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व सीईसी अचल कुमार जोति ने मंगलवार को तैयार की.

देवजीत सैकिया मौजूदा समय में भी बीसीसीआई का सचिव पद संभाल रहे है. लेकिन वो इस दौरान अंतरिम सचिव के रुप में ये भूमिका निभा रहे है. उनकी नियुक्ति बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने किया था. 

आशीष की जगह लेंगे भाटिया 

भारत के नेता आशीष शेलार हाल ही में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. जिसकी वजह से उनको बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. उनकी जगह अब बीसीसीआई में प्रभतेज सिंह भाटिया संभालेंगे. 

उनके नाम का ऐलान 12 जनवरी को होने वाले  विशेष आम बैठक(AGM) में कर दिया जाएगा. प्रभतेज सिंह भाटिया का नाम छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड ने दिया है. इस युवा को बीसीसीआई में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Devajit Saikia AND Prabhtej Singh Bhatia will elected unopposed as bcci secretary and treasurer jay shah
Short Title
BCCI में जय शाह की जगह लेंगे देवजीत सैकिया, जानें कब होगा आधिकारिक ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JAY SHAH
Date updated
Date published
Home Title

BCCI में जय शाह की जगह लेगा असम का पूर्व क्रिकेटर,  जानें कब होगा आधिकारिक ऐलान

Word Count
299
Author Type
Author
SNIPS Summary
पिछले काफी समय से बीसीसीआई में सचिव पद और कोषाध्यक्ष का पद खाली है. इन खाली पदों के लिए 12 जनवरी को विशेष आम बैठक (AGM) चुनाव होना है.