रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में दिल्ली और रेलवे का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली की मौजूदगी ने ही इस मैच को खास बना दिया है. हालांकि विराट कोहली महज 6 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट हो गए. रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट को आउट किया और जोरदार जश्न मनाया था. लेकिन सांगवान को ये जश्न काफी महंगा पड़ा. विराट के फैंस ने सांगवान को आड़े-हाथ लिया. वहीं अब गेंदबाज को जश्न मनाने के लिए माफी मांगनी पड़ी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
सांगवान को मांगनी पड़ी माफी
हिमांशु सांगवान ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली के फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, "मैं विराट कोहली के सभी फैंस से माफी मांगना चाहता हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी पिछली प्रतिक्रियाओं के लिए मुझसे नफरत न करें. वो प्रतिक्रियाएँ पूरी तरह से क्रिकेट मैदान पर खेल की स्थिति पर आधारित थीं और विराट कोहली और मेरे बीच किसी भी व्यक्तिगत मुद्दे से संबंधित नहीं थीं. विराट कोहली मेरे लिए गुरु की तरह हैं और वो बड़े भाई की तरह हैं. मैंने उनसे प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना सीखा और मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं."
A bowler had to apologise for taking the wicket of his opponent's batter. Himanshu Sangwan is facing abuses, trolls and criticism just because he bowled a delivery and Kohli failed to play it.
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) January 31, 2025
But my bro is apologising despite all this.🙂💔 pic.twitter.com/WPswbSCqS3
सांगवान ने दिया था बड़ा बयान
विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने पर सांगवान ने कहा था, "मैंने अपने पूरे जीवन में पहली बार इतवे सारे लोगों को रणजी मैच के लिए आते हुए देखा है. ये हम सभी के लिए काफी विशेष था. हमने किसी भी बल्लेबाज के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई थी. दिल्ली के बल्लेबाज आक्रमक अंदाज से खेलना पसंद है. इसलिए हमने योजना बनाई थी कि हम अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करें."
बता दें कि रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए थे. इसके बाद दिल्ली ने अपनी पारी में 374 रन बना लिए थे. हालांकि इस पारी के बाद दिल्ली ने 133 रनों की विशाल बढ़त बना ली थी. वहीं खबर लिखने तक रेलवे की टीम ने 66 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.
यह भी पढ़ें- PCB चेयरमैन ने भारत पर बोला हमला? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान से आया बड़ा अपडेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi vs Railways, Virat kohli
Virat Kohli को बोल्ड करने के बाद इस गेंदबाज को जश्न मनाना पड़ा महंगा, अब मांगनी पड़ी माफी; जानें क्या कहा