डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी शिकायत दीपक चाहर की पिता ने आगरा के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है. आपको बता दें कि दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) ने अपने एक जानने वाले को ही 10 लाख रुपए उधार दिए थे और अब जब वो अपने पैसे मांगने लगीं तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. जया ने इस बात की जानकारी अपने ससूर को दी. जिसके बाद चाहर के पिता ने इस मामले की एफआईआर दर्ज करा दी है.
आपको बता दें कि क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी को धमकी देने वाला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी का बेटा है. एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे ने बिजनेस के नाम पर जया से 10 लाख रुपए लिए थे. जिसके बाद जब जया ने पैसे मांगे तो बाप-बेटे मुकर गए और उल्टा जान से मारने की धमकी देने लगे. दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने आगरा के शाहगंज थाना में इसकी रिपोर्ट करा दी है.
बिजनेस के नाम पर की ठगी
चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने पुलिस को बताया कि पारीख स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक ध्रुव पारीख के पिता कमलेश पारीख का जूते का व्यवसाय है. उनकी बहू जया भारद्वाज ने इसमें पार्टनरशिप के लिए ऑनलाइन लीगल एग्रीमेंट किया था. नेट बैंकिंग के जरिए आरोपियों को 7 अक्टूबर 2022 को 10 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद उनकी नीयत खराब हो गई और उन्होंने पैसा हड़प लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि इन दिनों चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने जया को 2021 आईपीएल के एक मैच के दौरान प्रपोज किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लाखों का लिया उधार, लौटाने पर दीपक चहर की पत्नी को दी जान से मारने की धमकी