डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टी20 मैच ने एक बार फिर मांकडिंग की याद दिला दी. गनीमत बस इतनी थी कि बल्लेबाज को आउट नहीं किया गया और सिर्फ चेतावनी देकर छोड़स दिया गया. पहले बल्लेबाजी कर रही साउथ अफ्रीका की टीम 16वें ओवर में थी और गेंदबाजी दीपक चाहर करा रहे थे. राइली रूसो बल्लेबाजी कर रहे थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर ट्रिस्टन स्टब्स थे. स्टब्स, चाहर के गेंद फेंकने से पहले ही दौड़ लगा रहे थे और ये देखने हुए चाहर ने उन्हें एक मैसेज देने के लिए गेंद फेंकने से पहले ही रनआउट करने की चेतावनी दे डाली.
चाहर ने स्टब्स को रनआउट नहीं किया सिर्फ गेंद दिखाकर डराने की कोशिश की. दीपक चाहर की इस चेतावनी का डर स्टब्स के चेहरे पर साफ देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराया जरूर लेकिन जिसे जो मैसेज मिलना था वो इतनी देर में मिल चुका था. मैच में हुए इस शानदार पल को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
IND vs SA 3rd T20 LIVE: रूसो ने जड़ा 48 गेंदों पर शतक, साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में ठोके 227 रन
फैंस दीपक चाहर की तारीफ कर कह रहे हैं कि चाहर वाकई एक जेंटलमेन हैं. एक यूजर ने कहा कि चाहर ने खेल की गरिमा बनाए रखी है, दीपक चाहर वाकई शानदार हैं. वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि चाहर को रनआउट कर ही देना चाहिए था.
देखें कौन-क्या कह रहा है
Deepak chahar trying to run out non striker Stubbs #INDvSA pic.twitter.com/7uOtAyHBh3
— 💞 Bhawana jani 💞 (@AeonRajasthan) October 4, 2022
Arre kyu bhai🙂#IndvsSA #deepakchahar pic.twitter.com/G0wEu4sqrJ
— Unforgettable Raja (@raja_ji09) October 4, 2022
Oh Bhai,
— Pritikaaa (@Pritikaa9) October 4, 2022
Ek aur "Mankading kaand"
hote hote rah gaya..
😄😄#deepakchahar #mankading pic.twitter.com/1IscNUnjA0
Great Gesture By Deepak Chahar 👏👍#INDvsSA pic.twitter.com/1EC6hsf5q1
— jUnAiD🇵🇰 (@jUnAiD___56) October 4, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दीपक चाहर ने 16वें ओवर में दिलाई मांकडिंग की याद, देखें वीडियो में आगे क्या हुआ