आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद की टीम पहली बल्लेबाजी कर रही थी और टीम की शुरुआत काफी निराशजनक गई. टीम ने महज 34 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद अनकैप्ड प्लेयर अनिकेत वर्मा ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने महज 34 गेंदों में अपनी फिफ्टी भी पूरी की और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि अनिकेत वर्मा का क्रिकेट का सफर कैसा रहा और उनका आंकड़े कैसे है.
दिल्ली के खिलाफ खेली तूफानी पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली. एसआरएच ने 34 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद अनिकेत ने पारी को संभाला और अब टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जा रहे हैं. अनिकेत की पारी के बदौलत टीम का स्कोर 15 ओवरों के बाद 140 रन पर 7 है.
ANIKET VERMA - A SRH SCOUTING VICTORY 🧡 pic.twitter.com/STMMB3F8Az
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2025
कैसे है अनिकेत वर्मा के आंकड़े?
अनिकेत वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि अनिकेत ने एमपी प्रीमियर लीग दमदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 32 गेंदों में 13 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 195 की स्ट्राइक रेट और 54.6 की औसत से 273 रन बनाए थे. अनिकेत के बल्ले से कुल 25 छक्के निकले थे. इस प्रदर्शन के बाद अनेकित को कई फ्रेंचाइजियों ने ट्रायल के लिए बुलाया था.
अनिकेत वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रायल देते हुए इंट्रा स्क्वाड मैच में 16 गेंदों में 46 रन जड़ दिए थे. इसी वजह से हैदराबाद ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में शामिल कर लिया. हालांकि आईपीएल 2025 में अनिकेत को डेब्यू का मौका भी मिला और उन्होंने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से महफिल भी लूट ली है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Aniket Verma.
कौन है Aniket Verma? जिसने दिल्ली के खिलाफ खेली तूफानी पारी, बचाई हैदराबाद की इज्जत