डीएनए हिंदी: भारत बनाम श्रीलंका (Ind Vs SL ODI) वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी खेल भावना की वजह से भी चर्चा में हैं. दरअसल मैच के दौरान शनाका 98 पर खेल रहे थे और 50वें ओवर में शमी ने उन्हें रन आउट कर दिया था. वह नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर थे और शतक से सिर्फ 2 रन दूर थे. रोहित ने शमी की अपील को रद्द कर दिया और तय किया कि मांकडिंग की अपील नहीं करेंगे. सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है.
रोहित शर्मा की खेल भावना की लोग दे रहे मिसाल
मांकडिंग के जरिए रन आउट करने को लेकर अक्सर विवाद रहता है. हालांकि रोहित शर्मा ने 98 पर खेल रहे दासुन शनाका के लिए रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाया और इस वजह से श्रीलंकाई कप्तान अपना शतक भी पूरा कर पाए. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि शनाका बेहतरीन पारी खेल रहे थे और दबाव में डटे थे. इसलिए हमने रन आउट की अपील वापस लेने का फैसला किया.
Captain @ImRo45 explains why he withdrew the run-out appeal at non striker’s end involving Dasun Shanaka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/ALMUUhYPE1
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
यह भी पढ़ें: श्रीलंका नहीं दे पाया सिराज-उमरान की गेंदों का जवाब, 67 रन से टीम इंडिया ने जीता मैच
ट्विटर पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और मैच खत्म होने के बाद शनाका ने भी भारतीय कप्तान का शुक्रिया अदा किया.
फैंस इसे क्रिकेट की मूल भावना बता रहे हैं.
Rohit Sharma has already won many hearts with his gesture of withdrawing a run out appeal for Dasun Shanaka. Thats the greatest example of cricketing spirit, as it wasn't going to impact the results. Else, they're playing to get him out in every possible way.#INDvSL #RohitSharma
— Rishabh Datta (@rishabhdatt) January 10, 2023
सोशल मीडिया पर फैंस इसे खेल भावना की मिसाल बता रहे हैं.
Shami run-out Shanaka in the non-striker end then Rohit & Shami decided to withdraw the appeal. pic.twitter.com/Zbza30HvFW
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2023
टीम इंडिया ने 67 रनों से जीता मुकाबला
भारतीय टीम ने 373 रन बनाए थे जवाब में श्रीलंका की टीम पर शुरुआत में ही भारतीय गेंदबाज दबाव बनाने में कामयाब रहे. हालांकि ओपनर पथुम निसांका और फिर कप्तान दासुन शनाका ने मैच को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन हार नहीं टाल पाए. शनाका ने इस मैच में शानदार शतक भी जड़ा लेकिन वह भी अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए. हालांकि, 8 विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था भारतीय गेंदबाज ऑल आउट करने में कामयाब रहेंगे लेकिन शनाका ने टेलएंडर्स के साथ पारी को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे. मेजबान टीम ने भी 300 से ऊपर रन बना लिए.
यह भी पढ़ें: उमरान मलिक ने रफ्तार से बरपाया कहर, अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ ब्रेट ली के क्लब में हुए शामिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
98 पर थे दासुन शनाका फिर भी रोहित शर्मा ने नहीं किया Run Out, भारतीय कप्तान ने जीता दिल