डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रेसलर पूजा सिहाग पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सिहाग के पति अजय नांदल की संग्धित परिस्थियों में मौत हो गई है. पूजा ने CWG 2022 में महिला फ्रीस्टाइल के 76 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अजय और उनके दो साथियों ने कोई पेय लिया था जिसके बाद अजय की मौत हो गई है जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
अजय नांदल भी करते थे रेसलिंग
पूजा की शादी पिछले साल नवंबर में अजय नांदल के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी जाने-माने रेसलर थे. नांदल भी नेशनल लेवल पर पहलवानी में अपना परचम लहरा चुके हैं. उनके करीबी दोस्त दो अन्य पहलवानों सोनू और रवि की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. परिवार के सदस्य सदमे में हैं और कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने बताया कि अजय और उनके दोनों दोस्त कार में कुछ पी रहे थे. इसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी. फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वो लोग कोई पेय पी रहे थे या उसमें शराब या कुछ और भी मिला था.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak मैच से पहले आई अच्छी खबर, कोविड को हराकर राहुल द्रविड़ जुड़े टीम के साथ
Cisf में काम करते थे अजय नांदल
अजय नांदल ने राष्ट्रीय स्तर पर रेसलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था और वह सीआईएसएफ में कार्यरत थे. पूजा से उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी. पूजा ने शादी के बाद भी रेसलिंग नहीं छोड़ी थी और कॉमनवेल्थ में देश के लिए पदक जीतने में कामयाब रही थीं.
पूजा के पदक जीतने की खबर के बाद उनके परिवार और ससुराल दोनों ही जगहों पर खूब जश्न मनाया गया था. हालांकि इस खुशी के कुछ ही दिन बाद उन्हें इतना बड़ा सदमा लगा है. हरियाणा पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि पुलिस सारी तफ्तीश कर रही है और कोई ठोस जानकारी सामने आने के बाद ही सूचना दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: मैच से पहले बाबर आजम ने टीम को दिया जीत का मंत्र, वीडियो में देखें क्या कह रहे हैं पाक कप्तान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कॉमनवेल्थ पदक विजेता रेसलर पूजा सिहाग के पति की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस