आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम में एमए चिदंबरम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है, जिसके बाद फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक मैच के लिए बैन है, जिसकी वजह से सूर्या को कप्तान बनाया गया है. सूर्या की कप्तानी आंकड़े बेहद शानदार है. लेकिन उन्होंने मुकाबले से पहले ही एमएस धोनी को लेकर भी बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
सूर्या ने दिया विवादित बयान
सीएसके के खिलाफ मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा, "अनकैप्ड खिलाड़ी धोनी! क्या कोई उन्हें इतने सालों तक नियंत्रित कर पाया है? हमने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं. हम अभी भी सीखते हैं. "जब भी हमें मौका मिलता है, हम उनसे बातचीत करते हैं. इसलिए, मैं उन्हें कल फिर से देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. लेकिन दूसरी तरफ से मैं उनके खिलाफ नेतृत्व करूंगा."
This is not the Mumbai Indians that Rohit Sharma built. CSK used to shiver from MI name. And these guys behave like CSK is their home team and they are forced to wear MI jersey. https://t.co/HWQPJwBoR5
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) March 22, 2025
फैन ने दी प्रतिक्रिया
सूर्यकुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक नाराज फैन ने लिखा, "यह वो मुंबई इंडियंस नहीं है जिसे रोहित शर्मा ने बनाया था. सीएसके एमआई नाम से कांपती थी और ये लोग ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे सीएसके उनकी घरेलू टीम है और उन्हें एमआई जर्सी पहनने के लिए मजबूर किया जाता है." एक अन्य फैन ने कहा, "बिल्कुल, कुछ लोगों को बेकार की बातें करनी चाहिए, कुछ आक्रामकता की, वो इसे मित्रतापूर्ण बना रहे हैं. इससे मूड खराब हो जाता है."
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से हटाए गए Irfan Pathan, जानिए क्या है वजह?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CSK vs MI- Suryakumar Yadav
'MI के खिलाफ CSK कांपती थी...', सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई को लेकर दे दिया 'विवादित' बयान; जानें क्या कहा