डीएनए हिंदी: फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 13 साल पुराने रेप केस में एक बार फिर मुश्किल में पड़ सकते हैं. मॉडल कैथरीन मायओर्गा (Kathryn Mayorga) ने उनके खिलाफ रेप का मामला अमेरिका की कोर्ट में दाखिल किया है. इससे पहले अमेरिका की दो अदालतों में मामले की सुनवाई हुई थी और कोर्ट ने फुटबॉलर को बरी कर दिया था. पिछली बार मॉडल की अपील खारिज कर दी गई थी. महिला ने इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है.
साल 2009 का है मामला
कैथरीन का दावा है कि अमेरिका के लास वेगास में रोनाल्डो ने एक होटल रूम में उनका रेप किया था. महिला ने फुटबॉलर से हर्जाने के तौर पर $375,000 की मांग की थी. इस केस की लंबे समय तक सुनवाई अमेरिका के कोर्ट में हुई थी.
कोर्ट ने अपने फैसले में महिला के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए रोनाल्डो को बरी कर दिया था. 2019 में कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि महिला के वकीलों ने नियमों के आधार पर केस नहीं लड़ा है. रोनाल्डो के खिलाफ सिर्फ शक के आधार पर केस दर्ज नहीं किया जा सकता है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में इस मामले को जोर-शोर से उठाया गया था और यह काफी हाई प्रोफाइल केस था.
यह भी पढे़ं: 17 साल के प्रज्ञानानंदा ने फिर दोहराया करिश्मा, वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दी मात
मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई
द सन के मुताबिक, इस बार मॉडल ने यूएस कोर्ट ऑफ अपील में बर्खास्तगी की धारा के तहत याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई मंगलवार को कोर्ट में फोन के जरिए होगी. महिला की ओर से दायर याचिका में सबूतों और घटनाओं की अनदेखी का दावा किया गया है.
रोनाल्डो की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में होती है और दुनिया भर में उनके फैंस हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से वापसी की है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही वह इस क्लब को छोड़ सकते हैं. खबर है कि चैंपियंस लीग में वह किसी नए क्लब के साथ खेलते दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: चहल और धनश्री एक-दूसरे के हैं दीवाने, शेयर किया इंस्टाग्राम पर खास मैसेज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Ronaldo Rape Case
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रेप केस, मॉडल ने अमेरिका की कोर्ट में फिर दायर की याचिका