डीएनए हिंदी: क्रिकेट में पिछले कुछ वक्त से विराट कोहली बनाम सचिन तेंदुलकर बहस जोर-शोर से चल रही हैं. ऐसी ही बहस सालों से रोनाल्डो बनाम मेसी की चलती रही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रोनाल्डो के ही सामने कुछ खिलाड़ी और फैंस उन्हें चिढ़ाने के लिए मेसी-मेसी (Ronaldo Vs Messi Video) के नारे लगाने लगे थे. इस दौरान फुटबॉलर का रिएक्शन देखने लायक था. दरअसल फॉर्म से जूझ़ रहे रोनाल्डो को परेशान करने के लिए फैंस ने अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान का नाम लिया था.
Al Nassr के डेब्यू मैच में गोल नहीं कर सके रोनाल्डो
पिछले कुछ वक्त से रोनाल्डो का खेल उनके कद और नाम के अनुकूल नहीं रहा है. हालांकि इसके बाद भी सऊदी अरब के क्लब ने उन्हें भारी-भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. क्लब का डेब्यू मैच अल-इत्तिहाद के साथ हुआ जिसमें वह कोई गोल नहीं कर पाए थे.
इस मैच में रोनाल्डो को थोड़ी चोट भी लग गई थी और वह मैच के बाद लड़खड़ा कर चल रहे थे. इसी बीच अल इत्तिहास के कुछ फैंस ने रोनाल्डो को चिढ़ाने के लिए मेसी-मेसी चिल्लाना शुरू कर दिया. हालांकि उन्होंने कुछ रिएक्ट नहीं किया और चुपचाप निकल गए. वीडियो देखकर ऐसा जरूर लग रहा है कि वह काफी निराश थे.
यह भी पढ़ें: Sania Mirza ने रिटायमेंट स्पीच में नहीं लिया पति का नाम लेकिन शोएब मलिक ने यूं जताया प्यार
मेसी के सितारे पिछले साल रहे बुलंदी पर
पिछला साल और 2022 फीफा वर्ल्ड कप रोनाल्डो के लिए अच्छा नहीं बीता. उन्हें फॉर्म के लिए संघर्ष करते देखा गया और वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में उन्हें बेंच पर भी बैठना पड़ा था. दूसरी ओर मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना विश्व विजेता बनकर कतर से घर लौटी. फाइनल मुकाबले में भी मेसी ने 3 गोल किए थे और फिर पेनल्टी शूटआउट में भी गोल करने में कामयाब रहे थे. वर्ल्ड कप के दौरान भी मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो से अपना करार खत्म कर लिया था. इसी महीने मेसी और रोनाल्डो एक फ्रेंडली मैच में भिड़े थे और वहां भी बाजी अर्जेंटीना के कप्तान ने ही मारी थी.
यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवर तक किया संघर्ष लेकिन चूक गए, 21 रनों से न्यूजीलैंड ने जीता मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ronaldo के मैच में फैंस लगाने लगे मेसी-मेसी का नारा, वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ