पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को जामनगर का नया वारिस चुना गया है. जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने जडेजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. उन्होंने शुक्रवार को अपने नए वारिस की घोषणा करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अजय जडेजा जामनगर के लोगों के लिए एक आशीर्वाद होंगे और समर्पण के साथ उनकी सेवा करेंगे. नवानगर रियासत से ताल्लुक रखने वाले अजय जडेजा अब जाम साहब कहलाएंगे.
जाम साहब ने अजय जडेजा का आभार जताया
53 साल के अजय जडेजा का जन्म जामनगर में ही हुआ था, जिसे पहले नवानगर के नाम से जाना जाता था. जडेजा शाही परिवार से आते हैं. उनके पिता दौलतसिंह जडेजा, शत्रुशल्यसिंहजी के चचेरे भाई हैं. जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने एक पत्र के जरिए घोषणा की कि अजय जडेजा उनके उत्तराधिकारी होंगे. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि दशहरा के शुभ दिन पर मेरी सभी तरह की दुविधा खत्म हो गई है. अजय जडेजा ने मेरे उत्तराधिकारी बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. मैं उनका बहुत आभारी हूं.
अजय जडेजा के रिश्तारों के नाम पर रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी
अजय जडेजा ने 1992 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले. टेस्ट में वह उतने सफल नहीं हो पाए. वहीं वनडे में उन्होंने 5 हजार से ज्यादा रन बटोरे. वह टीम इंडिया के उप-कप्तान भी रहे. मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद उन्हें क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था. फिक्सिंग मामले में कोर्ट से उन्हें क्लीन चीट तो मिल गई, लेकिन उनके करियर पर एक दाग लग गया.
अजय जडेजा जिस शाही परिवार से आते हैं, उसकी क्रिकेट में काफी समृद्ध विरासत है. उनके रिश्तेदारों KS रणजीतसिंहजी और KS दलीपसिंहजी के नाम पर प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी का नाम रखा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
जामनगर के नए 'राजा' बने क्रिकेटर अजय जडेजा, अब कहलाएंगे जाम साहब