डीएनए हिंदी: T20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाले वाले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के नए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब टेस्ट में भी खुद को बेस्ट साबित करने पर लगे हैं. रणजी ट्रॉफी (Ranju Trophy 2022-23) में मुंबई के लिए खेलते हुए सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और सिर्फ 74 गेंद में 84 रन ठोक दिए हैं. उन्होंने इस पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया है. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इस फॉर्मेट में वह दुनिया के नंबर बैट्समैन भी बन गए हैं.
PAK vs ENG: कराची टेस्ट में भी इंग्लैंड की शानदार जीत, सीरीज में पाकिस्तान की सूपड़ा साफ
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्या ने साल 2010 में दिल्ली के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से अब तक भारतीय टीम के 360 प्लेयर ने 77 मैच खेले हैं और 44 की औसत से 5326 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 26 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. वह घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्या ने न सिर्फ बैट से बल्कि गेंद से भी कमाल किया है और 24 विकेट भी चटकाए हैं. सूर्या ने हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को शानदार बल्लेबाजी की और 48 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 74 गेंदों में 84 रन बना लिए थे.
'तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं सूर्या'
T20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्या की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. उनके बैटिंग स्टाइल को देखते हुए सूर्या की तुलना एबी डीविलियर्स से की जाती है. भारतीय टीम के दिग्गज और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि सूर्या तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. रणजी ट्रॉफी में सूर्या की ताबड़तोड़ पारी ने भारतीय क्रिकेट में बैजबॉल क्रिकेट की भी शुरुआत कर दी है. इस शैली से इंग्लैंद पिछले कुछ सालों से क्रिकेट खेल रही है जिससे टेस्ट क्रिकेट रोमांचक तो हुआ ही है साथ ही उन्हें सफलता भी ज्यादा मिल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
सूर्यकुमार यादव ने फिर छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के, टेस्ट में खेली T20 वाली पारी