डीएनए हिंदी: क्रिकेट इतिहास के महान क्रिकेटर्स में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे संस्करण में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मास्टर ब्लास्टर इंडिया लीजेंड्स के लिए खेलेंगे. हाल ही में ऐसी खबरे आ रही थीं कि पेयमेंट न मिलने की वजह से सचिन तेंदूलकर ने इस टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया है. टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 10 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच भारत के अलग-अलग शहरों में खेला जाना है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सहित कुछ अन्य बड़े नाम भी टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में शामिल होंगे.
युवराज सिंह के साथ और भी कई बड़े नाम शामिल
तेंदुलकर टूर्नामेंट के पहले संस्करण में भी इंडिया लीजेंड्स के लिए खेले थे. तेंदुलकर के साथ नमन ओझा, इरफान पठान (Irfan Pathan), यूसुफ पठान, राहुल शर्मा और कुछ अन्य बड़े खिलाड़ियों के भी शामिल होने की खबरें आ रही हैं. स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी 10 सितंबर को टूर्नामेंट के शुरू होने पर एक्शन में दिखाई देंगे. आपको बता दें कि इस सीजन के पहले सात मैच लखनऊ में 10 से 15 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. इसके बाद कारवां अगले पांच मैचों के लिए जोधपुर पहुंचेगा, जहां 16 से 19 सितंबर के बीच मुकाबले होंगे.
Asia Cup 2022: पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली का 'I Love India' वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
Road Safety World Series के मुकाबले कटक में भी खेले जाएंगे, जहां 21 से 25 सितंबर के बीच छह मैच होंगे. टूर्नामेंट का आखिरी चरण और नॉकआउट चरण 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले संस्करण में जहां सात टीमें शामिल थीं, वहीं दूसरे सीजन में एक और टीम के शामिल होने जा रही है. न्यूजीलैंड लीजेंड्स को टूर्नामेंट में जोड़ा गया है. इस तरह 2022 के संस्करण में इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी .
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Sachin Tendulkar फिर लगाएंगे मैदान पर छक्के-चौके, जानें किस टीम के लिए कब से खेलेंगे