क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान दी गई है. वही भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. जबकि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ही शामिल है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में पैट कमिंस को शामिल नहीं किया है. जिनकी कप्तान में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में 2 मुकाबलें हारा दिया है. इस टीम में उनको खिलाड़ियों को जगह मिली है. जिनका साल टेस्ट क्रिकेट में कमाल का रहा है.
इन क्रिकेटरों को मिली जगह
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट, ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट और हैरी ब्रुक ने इस टीम में जगह बनाई है. वही न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और मैट हेनरी को भी इस टीम में शामिल किया गया है.
जबकि साउथ अफ्रीका से केशव महाराज और श्रीलंका से कामिंडू मेंडिस को जगह मिली है. इन सभी खिलाड़ियों ने अपने क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया है.
यशस्वी जायसवाल और बुमराह ने मचाया तहलका
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा. उन्होंने इस साल 29 टेस्ट पारी खेली है. जिसमें यशस्वी ने 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए है. जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े है.
वो इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. जो रुट ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए. रुट ने 17 टेस्ट मैच में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए है. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा गया दोहरा शतक भी शामिल है.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साल भी बेमिसाल रहा है. बुमराह ने इस साल सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए है. उनके नाम 13 मैचों में 71 विकेट झटके है. उनका जलवा बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में भी देखने को मिल रहा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024:
यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रुक, कामिंडू मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), जोश हेजलवुड, केशव महाराज
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Test Team Of The Year 2024 : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को चुना कप्तान