भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली गई. जिसपर ऑस्ट्रेलिया ने 3 - 1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया और पूरे 10 साल के बाद भारत से ट्रॉफी छीन ली. सिडनी टेस्ट के बाद आयोजित किया गया. जिसकी ट्रॉफी सेरेमनी में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को नहीं बुलाया गया.
जबकि वो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही मौजूद थे. उनके सरनेम पर ही सीरीज का नाम रखा गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस अपमान पर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को गुस्सा आ गया. जिसके बाद आखिर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी अपनी गलती मनानी पड़ी और उन्होंने माफी भी मांगी.
इस मामले पर क्या बोली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुनील गावस्कर के मामले पर कहा कि हम इस बात को मनाते है कि अगर ट्रॉफी देने के लिए एक साथ में दोनों दिग्गज ट्रॉफी सेरेमनी में आते. वही सुनील गावस्कर ने उनको इस सेरेमनी में नही बुलाए जाने पर कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से मुझे कोई मैसेज इसको लेकर नहीं आया था.
चैनल 7 के प्रोड्यूसर ने मुझे बताया था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तय की है कि अगर सिडनी टेस्ट भारत जीतेगी तो सुनील गावस्कर भारत को ट्रॉफी देंगे. वही सिडनी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी भेंट करेंगे.
क्या बोले थे सुनील गावस्कर
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया की टीवी चैनल कोड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बोले थे कि मैं बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के ट्रॉफी सेरेमनी में मंच पर रहना बिल्कुल पंसद करता. ये ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच थी. मेरे लिए ये मायने नहीं रखता है कि भारत ने ट्रॉफी जीती है या ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेला और वो जीते. मुझे सिर्फ इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि मैं भारतीय हूं. मुझे एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी देने पर काफी अच्छा लगता.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS : सुनील गावस्कर के अपमान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी, जानें क्या था पूरा माजरा