आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हो गई है. हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने की काफी अटकलें थी. लेकिन वो भी टीम में शामिल है और टीम की कमाल उनके हाथों में है. आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम कैसी है.
पैट कमिंस करेंगे कप्तानी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बोर्ड ने पैट कमिंस को ही कप्तान बनाया है. हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद से अटकलें थी कि कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. कमिंस के टखने पर चोट थी और उनकी चोट कैसी है. इसपर कोई अब तक पुष्टि नहीं हुई है. उसके बाद भी बोर्ड ने उन्हें कप्तान बनाया और टीम में शामिल किया है. हालांकि कमिंस श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है.
इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा कैमरून ग्रीन चोट के कारण बाहर हैं. वहीं शॉन एबट भी टीम में वापसी नहीं कर सकें. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श को भी टीम में जगह मिली है.
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, नाथन एलिस, आरोन हार्डी और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें- बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 की तारीख का किया ऐलान, जानिए कब होगी सीजन की शुरुआत
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
![australia cricket team, champions trophy 2025 australia cricket team, champions trophy 2025](https://cdn.dnaindia.com/sites/default/files/styles/large/public/2025/01/13/7145777-australia-cricket-team-champions-trophy-2025.jpg)
australia cricket team, champions trophy 2025
Champions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान