डीएनए हिंदी: सीपीएल 2023 से हमने तमाम धमाकेदार पारियां देखी हैं. इस लीग में ही हमने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल के रन आउट पर बड़ा विवाद भी देखा है लेकिन अब रहकीम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने एक तूफानी शतक जड़ा है, जिसके बाद दिलचस्प तरीके से उन्होने उस शतक का जश्न मनाया है. रहकीम के जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स नेविस के खिलाफ रहकीम कॉर्नवाल ने शतक जड़ने के बाद अपना बैट हवा में उछाल दिया. इसके बाद उन्होंने अपने जश्न का अंदाज कुछ खास अंदाज में मनाया. रहकीम के जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.
It was never in doubt, the Republic Bank Play of the Day is Rahkeem Cornwall's sensational century.#CPL23 #BRvSKNP #RepublicBank #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Cornwall pic.twitter.com/ELvirLOtZk
— CPL T20 (@CPL) September 4, 2023
ये भी पढ़ें: 10 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, बारिश के चलते धुल गया था पहला महामुकाबला
शतक के बाद जश्न का वीडियो वायरल
रहकीम कॉर्नवाल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में सैंट किट्स नेविस के खिलाफ 48 गेंदों पर 102 रनों की मदद से शानदार शतक जड़ा. रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी पारी में 4 चौके और 12 छक्के जड़े. रहकीम ने शतक जड़ने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें- 'भारत विरोधी नारे नहीं सुन सकता' मिडिल फिंगर दिखाने के आरोपों पर क्या बोले गौतम गंभीर
रन आउट को लेक हुआ था विवाद
बता दें कि बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले रहकीम कुछ दिनों पहले अपने रनआउट के चलते में चर्चा में आए थे. शॉट मारने के बाद वो ऐसे भाग रहे थे, मानो वो किसी पार्क में टहलने निकले हो. नतीजा ये कि रहकीम का वो रन आउट देख क्रिकेट फैंस उन पर गुस्सा हो गए थे. रहकीम दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर हैं, जो कि अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष करते नजर आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, वायरल हो रहा जश्न का वीडियो