डीएनए हिंदी: काउंटी क्रिकेट 2023 (County Cricket) से भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है. चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में ससेक्स ने रोमांचक मुकाबले में डरहम को 2 विकेट से मात दी है. ऐसा 5 साल बाद हुआ है जब सीजन में अपना पहला मुकाबला ससेक्स ने जीता हो. इस मैच में पुजारा ने शानदार शतक भी जड़ा है और टीम इंडिया के कोच और कप्तान उनकी पारी से काफी खुश होंगे. इसकी वजह है कि इंग्लैंड में पुजारा का बल्ला खूब बोल रहा है और इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला भी वहीं होने वाला है.
Sussex vs Durham Highlights
पहली पारी में डरहम की टीम ने 376 रनों का स्कोर खड़ा किया था और जवाब में ससेक्स के 5 विकेट जल्दी गिर गए थे. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर से मोर्चा संभाला और शतक जड़कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. हालांकि इसके बाद भी टीम 41 रन पीछे रह गई थी. दूसरी पारी में ससेक्स के गेंदबाज दबाव बनाने में कामयाब रहे और डरहम को 189 के स्कोर पर रोक पाए. हालांकि ससेक्स के बल्लेबाजों को भी दूसरी पारी में काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन ऑइल कार्टर की नाबाद 32 रनों की पारी के साथ उन्होंने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में ससेक्स की टीम ने जीत के साथ सफर का आगाज किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: घर में फिर से जीत की लय पकड़ेगी RCB या लखनऊ का रहेगा जलवा, घर बैठे फ्री में यहां देखें मैच
चेतेश्वर पुजारा कर रहे हैं ससेक्स की कप्तानी
इस सीजन में ससेक्स की कप्तानी चेतेश्वर पुजारा कर रहे हैं और काउंटी क्रिकेट में पहली बार वह पूरे सीजन के लिए कप्तानी की भूमिका निभाएंगे. हालांकि पुजारा को इससे पहले घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की कप्तानी करने का अनुभव है. पुजारा के लिए जीत के साथ शतकीय पारी शानदार शुरुआत कही जा सकती है. इससे उनके और पूरी टीम के आत्मविश्वास को काफी बल मिलेगा. डरहम के कप्तान एलेक्स लीस ने कहा कि हम मैच में मजबूत थे लेकिन उसके बाद कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं. ससेक्स इस जीत की हकदार है.
यह भी पढ़ें: RCB Vs LSG: चिन्नास्वामी में आज आरसीबी के पास जीत की लय पकड़ने का मौका, जानें क्या है पिच में खास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 से दूर इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा मचा रहे धमाल, काउंटी क्रिकेट में बना रहे ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स