पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज कूपर कोनोली ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बिग बैश लीग 2024 - 25 के सीजन में एक ऐसा शॉट लगाया है. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल कोनोली ने गेंद को मार्वल स्टेडियम की छत पर मारा दिया. कोनोली ने ये शॉट केन केन रिचर्डसन की गेंद लगाया था. मगर इस गेंद को अंपायर ने डेड बॉल घोषित कर दिया. 

मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. जिसमें मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुना था. मेलबर्न का फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ और उन्होंने फिन एलन (3 में से 0) और कीटन जेनिंग्स (12 में से 9) को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. 

जानें अंपायर ने क्यों दिया डेड बॉल 

पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज कूपर कोनोली ने टीम के खराब शुरुआत को बेहतर करने के लिए बड़े - बड़े शॉट खेलने शुरु किए थे. कूपर कोनोली ने पारी के 10वें ओवर में केन रिचर्डसन की गेंद पर शॉट खेला. जो मैदान के रुफ पर जाकर लगी. क्रिकेट नियमों के मुताबिक अगर बॉल मैदान के रुफ पर लगती है और फील्डर उसको एक हाथ से कैच कर लेता है तो बल्लेबाज को पवेलियन जाना पड़ेगा. 

मेलबर्न रेनेगेड्स के गेंदबाज केन रिचर्डसन ने इस गेंद को एक हाथ से पकड़ने की कोशिश की मगर वो इसमें फेल हो गए. कैच लेने के चक्कर में रिचर्डसन को चोट भी लग गई. जिसके बाद मैदान पर फिजियो को भी आना पड़ा. 

पहले के मैचों में जब गेंद छत से टकराती थी. तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को छह रन दे दिए जाते थे. मगर अब अंपायरों के पास ये अधिकार है कि वे गेंद के संपर्क के आधार पर गेंद का नतीजा तय करे.इस लिए  मैच में अंपायरों ने कोनोली के शॉट को डेड बॉल घोषित कर दिया 

 

Url Title
Cooper Connolly hit such a shot in BBL 2024 the umpire gave dead ball.
Short Title
BBL 2024 में कूपर कोनोली ने स्टेडियम के रुफ पर मारा शॉट, अंपायर ने नहीं दिया रन!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cooper Connolly
Date updated
Date published
Home Title

BBL 2024 में कूपर कोनोली ने लगाया ऐसा शॉट, स्टेडियम की छत से टकरा गई गेंद, लाइव मैच में दिखी अजीब घटना

Word Count
312
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिग बैश लीग 2024 - 25 के सीजन का 10वां मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया. जिसमें कूपर कोनोली का खेला गया एक शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
SNIPS title
कूपर कोनोली ने खेला ऐसा शॉट, स्टेडियम की छत से टकरा गई गेंद