भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टस को कंधा मारा था. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिली थी. कोहली और कोंस्टस के बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
वही कल ही इस मामले पर मैच रेफरी ने विराट कोहली को सजा भी दे दी थी. उनके ऊपर मैच फीस का 20% जुर्माना और 1 डिमेरिट अंक भी दिया है. मगर इस फैसले के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दुख व्यक्त
किया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली का उड़ाया मजाक
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज जब से शुरु हुई है. तब से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपनी टीम के 12वें खिलाड़ी के तौर पर खेल रही है. सैम कोंस्टस मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी सारी हदें पार करते हुए कोहली का अपमान कर दिया है. आज के ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में विराट कोहली को जोकर कहा गया है. यही नहीं उनको रोने वाला और कायर भी लिखा गया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ये हरकत भारत के फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आई है. जब से विराट कोहली का एयरपोर्ट पर महिला पत्रकार के साथ बहस हुई थी. तब से ही ऑस्ट्रेलिया की मीडिया कोहली के पीछे पड़ गई है.
बल्ले से जवाब दे सकते हैं कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अपने बल्ले से जवाब दे सकते है. कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट में शतक देखने को मिला था. उसके बाद उनका बल्ला खामोश रहा है. वही मेलबर्न के मैदान पर विराट को रिकॉर्ड को देखते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
कोहली ने मेलबर्न में 3 टेस्ट मैच खेला है. जिसकी 6 पारियों में उनके बल्ले से 316 रन देखने को मिले है. इस मैदान पर कोहली ने 2 अर्धशतक और 1 शतक बनाया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पार की सारी हदें, सैम कोंस्टस मामले में किया विराट कोहली का अपमान