डीएनए हिंदी: Commonwealth games 2022 के लिए IOA ने 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की. भारतीय ओलंपिक संघ ने शनिवार को आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 215 खिलाड़ियों के साथ 322 सदस्यों के दल की घोषणा की है. भारतीय दल में 107 अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी शामिल हैं. इन खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में होगा. भारत गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा था

Gold Cost के प्रदर्शन का सुधारने का लक्ष्य

Team India की कोशिश इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार करने की होगी. इस मौके पर IOA के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘हम अपना सबसे मजबूत दल राष्ट्रमंडल खेलों में भेज रहे हैं. हम निशानेबाजी में काफी मजबूत रहे हैं लेकिन इस बार इन खेलों का हिस्सा नहीं है. इसके बावजूद हम पिछले सत्र के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं.’’ यहां जारी विज्ञप्ति में इस खेल निकाय के शीर्ष पदाधिकारी ने एथलीटों और महासंघों को समर्थन देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया.

ICC के नए फ्यूचर प्लान में पाकिस्तान को मिली चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी

PM Modi के सहयोग की सराहना

मेहता ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ने खेलों को अभूतपूर्व समर्थन दिया है और ओलंपिक खेलों में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस बात को साबित करता है.’’ टीम में कुछ प्रमुख नामों में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं. इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियन मनिका बत्रा, विनेश फोगाट के साथ-साथ 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघल भी दल का हिस्सा हैं.

तूर ने हालांकि शनिवार को ही चोट के कारण इन खेलों से हटने की घोषणा की. तूर अमेरिका के यूजीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले लगी ग्रोइनचोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गये. भारतीय मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी टीम के शेफ डी मिशन हैं. भारतीय एथलीट 15 खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. टीम को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, महिला क्रिकेट और कुश्ती जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत खेल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

28 जुलाई से शुरू होगा कॉमनवेल्थ गेम्स

महिला क्रिकेट के टी20 प्रारूप को पहली बार इन खेलों का हिस्सा बनाया गया है. कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले ही बर्मिंघम पहुंच चुके है जबकि कुछ वैश्विक टूर्नामेंटों में भाग लेने के बाद सीधे वहां पहुंचेंगे. बाकी बचे हुए खिलाड़ी नई दिल्ली से रवाना होंगे. राष्ट्रमंडल खेल गांव आधिकारिक रूप से 23 जुलाई को दल के लिए खुलेगा. भारतीय खिलाड़ी पांच अलग-अलग जगहों पर रहेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Commonwealth games 2022 ioa announces 322 member Indian contingent for birmingham
Short Title
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, IOA ने की घोषणा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Team India For Commonwealth Games
Caption

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए टीम इंडिया

Date updated
Date published
Home Title

Commonwealth games 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, IOA ने की घोषणा