डीएनए हिंदी: भारत का बर्मिंघम में रविवार का दिन शानदार रहा. वेटलिफ्टिंग में भारत ने दो गोल्ड मेडल और जीते. पहले Jeremy Lalrinnunga ने गोल्ड दिलाया फिर 73 किग्रा में अचिंता शेउली ने भारत को अब तक का तीसरा सोना दिला दिया. चौथे दिन मेंस हॉकी टीम के लिए बड़ा दिन होने वाला है, जहां उनका सामना इंग्लैंड से होगा. तो बैडमिंटन की मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत सिंगापुर से फाइनल में पहुंचने के लिए मुक़ाबला करेगी. इसके अलावा और भी कई खेलों पर देशवासियों की नज़र रहेंगी. देखिए भारत के खिलाड़ी 1 अगस्त को किन खेलों में भाग लेंगे और कहां से आ सकते हैं पदक.
2022 राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे दिन के लिए भारत का कार्यक्रम, सभी मुक़ाबलों का समय भारतीय समयानुसार लिखा गया है.
तैराकी :
3.51 PM: पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश
टेबल टेनिस :
11:30: पुरूष टीम सेमीफाइनल
मुक्केबाजी :
4:45 PM: 48 से 51 किलोग्राम ग्राम ग्राम राउंड ऑफ 16 : अमित पंघल
6:00 PM: 54 से 57 किलोग्राम ग्राम ग्राम अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद
देर रात 1:00 AM: 75 से 80 किलोग्राम ग्राम ग्राम: आशीष कुमार
साइकिलिंग :
06.30 PM: महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे
6:52 PM: मेंस 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग : नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह
9:40 PM: मेंस सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल : रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम
09:40 PM: वूमेंस 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल : मीनाक्षी
बैडमिंटन:
09:00 PM: मिक्स्ड टीम इवेंट सेमीफाइनल : भारत बनाम सिंगापुर
हॉकी :
8.30 PM: मेंस इवेंट पूल B : भारत बनाम इंग्लैंड
भारोत्तोलन :
02:00 PM: मेंस 81 किलोग्राम: अजय सिंह
11:00 PM: वूमेंस 71 किलोग्राम: हरजिंदर कौर
जूडो :
02:30PM: मेंस 66 किलोग्राम एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16: जसलीन सिंह सैनी
02:30PM: मेंस 60 किलोग्राम एलिमिनेशन राउंड ऑफ16: विजय कुमार यादव
02:30PM: वूमेंस 48 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल: सुशीला देवी
02:30PM: वूमेंस 57 किलोग्राम एलिमिनेशन राउंड ऑफ16: सुचिका टी
स्क्वाश :
04:30 PM: वूमेंस सिंगल्स प्लेट क्वार्टर फाइनल : सुनयना कुरूविला
06:00 PM: वूमेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल : जोशना चिनप्पा
लॉन बॉल :
01:00 PM: वूमेंस फोर सेमीफाइनल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1 अगस्त को होने वाली है पदकों की बारिश! इन खेलों से आ सकते हैं मेडल, देखें पूरा शेड्यूल