डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच मुकाबला है. इससे पहले पाकिस्तान की स्टार खिलाड़ी निदा डार का भारतीय टीम को धमकाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि, रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम के सामने पाकिस्तानी टीम कहीं नहीं ठहरती है. अब तक कई मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. यही वजह है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
Nida Dar के वीडियो में क्या है खास
निदा डार 37 सेकंड के वीडियो में कहती हैं कि बारबाडोस के खिलाफ हम जीत नहीं पाए हैं. निदा कहती हैं कि कल हमारा बारबाडोस के साथ मैच हुआ था. हमने बहुत अच्छा खेला लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके हैं. पाक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कहती हैं, 'अगला मुकाबला इंडिया के साथ है. इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.'
Nida Dar reviews Pakistan's first game of the Birmingham Commonwealth Games and looks ahead to the 🇮🇳 clash tomorrow 🏏#B2022 | #BackOurGirls pic.twitter.com/J1TwuPUzz5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 30, 2022
डार ने भले ही अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसा कहा हो लेकिन हकीकत यह है कि भारतीय टीम के आंकड़े पाकिस्तानी टीम की तुलना में दमदार हैं. 2018 के बाद पहली बार दोनों टीमें टी20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी.
यह भी पढ़ें: लवलीना ने विवादों को मुक्के के पंच से किया ध्वस्त, क्वार्टर फाइनल में प्रवेश, मेडल से बस 1 कदम दूर
Team India के सामने कहीं नहीं टिकती पाकिस्तानी टीम
टीम इंडिया के सामने हकीकत में पाकिस्तानी टीम कहीं नहीं टिकती है. दोनों देशों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 9 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. भारत के खिलाफ आखिरी बार पाकिस्तान ने साल 2016 में जीत टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. इस करीबी मुकाबले में पाक टीम को सिर्फ 2 रनों से जीत मिली थी.
उससे पहले पहला मुकाबला 2012 में पाकिस्तानी टीम ने जीता था. पाक टीम ने उस वक्त सिर्फ 1 रन से वह मैच जीता था. डार ने भले ही अपनी टीम और फैंस को खुश करने के इरादे से ऐसा बयान दिया हो. हकीकत में इस वक्त हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी आगे है. टीम इंडिया को पदक के मजबूत दावेदार के तौर पर भी देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 31 जुलाई को होने वाले भारत के मुक़ाबलों का पूरा शेड्यूल, इन खेलों से आ सकता है पदक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: टीम इंडिया को दे दी पाक खिलाड़ी ने चेतावनी, मुंहतोड़ जवाब देंगी भारत की बेटियां