डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के चौथे मुकाबले में गुरुवार को कराची किंग्स (Karachi Kings) को इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में कराची की ओर से हैदर अली (Haider Ali) ने 59 रन की पारी खेली लेकिन कॉलिन मुनरो (Colin Munro) की तूफानी पारी ने हैदर के पारी पर पानी फेर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए. इस्लामाबाद ने 10 गेंद पहले ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने 28 गेंदों में 28 रन की पारी खेली और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई. 

टीम इंडिया के टी20 कप्तान ने शेयर किया Natasa के साथ जयमाला से फेरों तक का सफर

कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और जेम्स विंस को रुम्मन रईस ने पहले ही ओवर में बोल्ड मार दिया. शरजील खान और हैदर अली ने पारी संभाली और कराची को 80 के पार पहुंचाया. 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर शरजील को टॉम करन ने आउट किया. 15वें ओवर में हैदर अली भी आउट हो गए. पुछल्ले बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और टीम को 170 के पार पहुंचाया. 

'पाकिस्तान से नहीं छीनी जाएगी मेजबानी, भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगा', PCB का सुझाव

174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत बेहद खरब रही. टीम के दोनों ओपनर 21 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. इसके बाद रासी डुसेन और कॉलिन मुनरो ने पारी को आगे बढ़ाया. मुनरो की तूफानी पारी ने लक्ष्य को आसान कर दिया. दोनों के आउट होने के पार पारी लड़खड़ाई जरूर लेकिन टॉम करन ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए टीम को 10 गेंद पहले ही जीत दिला दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
colin munro explosive inning helps islamabad united to beat karachi kings in pakistan super league 2023
Short Title
PSL 2023: कराची में कॉलिन मुनरो ने खेली तूफानी पारी, Islamabad United को दिलाई ध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
colin munro explosive inning helps islamabad united to beat karachi kings in pakistan super league 2023
Caption

colin munro explosive inning helps islamabad united to beat karachi kings in pakistan super league 2023

Date updated
Date published
Home Title

कराची में कॉलिन मुनरो ने खेली तूफानी पारी, इस्लामाबाद यूनाइटेड को दिलाई धमाकेदार जीत