डीएनए हिंदी: अपनी मौज मस्ती और कूल अंदाज के लिए दुनियाभर में फेमस स्टार वेस्टइंडीज क्रिकेटर क्रिस गेल ने एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसे देखने के बाद उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. अक्सर मौज-मस्ती और पार्टी करते नजर आने वाले क्रिस गेल इन दिनों खूबसूरत लड़कियों के साथ घूम फिर रहे हैं. गेल जब से रिटायर हुए हैं वो अपनी लाइफ के हर पल को खूब एन्जॉय कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने लाइफ अपडेट शेयर कर रहे हैं.
40 की उम्र पार कर चुके गेल में अभी भी किसी युवा जैसा जोश ही देखने को मिलता है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो 10 से ज्यादा खूबसूरत महिलाओं के साथ बीच समंदर में बोट पर जश्न मना रहे हैं. वीडियो शेयर कर गेल ने कहा है कि ना ही ये महिलाएं जाने को तैयार हैं और ना ही मैं. गेल के पार्टी वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों को उनसे जलन भी हो रही है. उनके एक फैन ने लिखा, 'असली जिंदगी तो क्रिस गेल की है भाई.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसका अलग ही भौकाल रहता है भाई.'
ऐसा नहीं है कि गेल सिर्फ पार्टी ही करते हैं. अपने आपको फिट रखने के लिए वो जिम में भी खूब पसीना बहाते हैं. अगर उनके इंस्टाग्राम को देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि पार्टी करने के बाद गेल अगले दिन सीधा जिम में ही पसीना बहाते दिखते हैं. पार्टी के वीडियो के बाद गेल ने जिम का वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वो साइकलिंग कर रहे हैं और साथ ही वेट लिफ्टिंग भी कर रहे हैं. गेल की इस शानदार फिटनेस का यही राज भी है.
उनकी लाइफ को आप देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि जितनी तगड़ी वो पार्टी करते हैं उतनी ही फिर वो खुद को फिट रखने में मेहनत करते हैं.
गेल का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. शायद ही ऐसा कोई बॉलर होगा जिसे गेल के सामने गेंद फेंकने में डर नहीं लगा होगा. वेस्ट इंडीज के लिए गेल ने 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 7215, 10480 और 1,899 रन बनाए हैं. गेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में 15, वनडे में 25 और टी20 में 2 शतक हैं जब कि आईपीएल में उन्होंने 6 शतक जड़े हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रिस गेल ने शेयर किया खूबसूरत लड़कियों के साथ पार्टी का वीडियो, फिर अगले ही दिन किया ये काम