डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में पिछले कुछ समय से हल्ला बोल रखा है. ऐसा लग रहा है जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खामोश बल्ले को गरजने के लिए पूरी तरह तैयार कर रहे हैं. उन्होंने रॉयल लंदन वन-डे कप में शतक जड़ ये भी साबित कर दिया कि वो सिर्फ धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने के लिए नहीं जाने जाते हैं. जरूरत पड़ने पर उनका बल्ल आग भी उगल सकता है.यही नहीं इस शतकीय पारी में उन्होंने एक ओवर में 22 रन भी ठोक दिए. ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सिर्फ 79 गेंदों पर 107 रन बनाए.
Gutted we couldn't see this one through! Brave effort by the team. We gear up for the next one @SussexCCC 💪 #SharkAttack pic.twitter.com/CcjnvJiPzt
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) August 12, 2022
दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के लिए इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में टीम के लिए पहली बार पांच शतक बनाए थे. यही मुख्य कारण था कि पुजारा को टीम का नेतृत्व करने के लिए भी चुना गया था जब नियमित कप्तान टॉम हैन्स चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. पुजारा ने अपने फॉर्म को आगे बढ़ाया है और उन्होंने शुक्रवार को ग्रुप ए क्लैश में रॉयल लंदन वन-डे कप में वार्विकशायर के खिलाफ टीम के लिए एक शतक जड़ दिया.
4 2 4 2 6 4
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 12, 2022
TWENTY-TWO off the 47th over from @cheteshwar1. 🔥 pic.twitter.com/jbBOKpgiTI
इस मैच में ससेक्स 311 रनों का पीछा कर रहा थी और पुजारा 22 वें ओवर में 112 पर दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे. ससेक्स की कप्तानी कर रहे पुजारा ने महज 79 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए. इस पारी के दौरान लियाम नॉरवेल द्वारा फेंके गए 47वें ओवर में 22 रन भी शामिल हैं. हालांकि इश पारी के बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में क्रुणाल पंड्या ने भी ससेक्स के लिए गेंद से कमाल किया और 51 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
ये भी पढ़ें: CWG 2022: PM ने निभाया अपना वादा, कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेताओं से की मुलाकात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड में आया चेतेश्वर पुजारा का तूफान, एक ही ओवर में जड़े 22 रन, 79 गेदों में ठोका शतक, देखें वीडियो