आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले महीने यानी फरवरी से होना है, जिसकी मेबजानी पाकिस्तानी के हाथों में है. लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, बल्कि भारत के मुकाबले दुबई में कराए जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. इस बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इन 5 मैचों में से जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी थी. वहीं अब सामने एक ऐसी ही रिपोर्ट आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि बुमराह को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
बुमराह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?
टाइम्फ ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है. वहीं अगर बुमराह पूरी तरह फिट होते हैं, तो उनको उपकप्तानी की जिम्मा मिलना तय है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई चोटिल
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए हैं. लेकिन 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में वो चोटिल हो गए थे. दूसरी पारी के दौरान उन्हें स्टेडियम से हॉस्पिटल जाना पड़ा था, जहां उनका स्कैन हुआ था. दरअसल, बुमरा पीठ की ऐंठन से जूझ रहे थे. उसके बाद से बुमराह गेंदबाजी नहीं कर सके थे, जिसके बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि भारत ने 1-3 से सीरीज को गंवा दिया. इस सीरीज के साथ टीम का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया. इससे पहले टीम ने बार फाइनल खेला है. एक बार न्यूजीलैंड ने फाइनल में हराया और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में शिकस्त दी है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में मिली हार पर लगे इल्जामों के बीच गौतम गंभीर को मिली गुड न्यूज, दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले से मिली राहत
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Jasprit Bumrah को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा