भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी दुबई से वापसी कर चुके हैं. देर रात कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी लेकर मुंबई एटरपोर्ट पर नजर आए. हालांकि उनके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल भी वापसी कर चुके हैं. वहीं 11 मार्च की सुबह रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने वापसी की है. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी चेन्नई एयरपोर्ट पर नजर आएं. सभी खिलाड़ियों अलग-अलग दुबई से वापसी कर रहे हैं और इस बार भव्य स्वागत की संभावना कम है. आईपीएल 2025 का आगाज भी 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे. आइए जानते हैं कि विराट कोहली भारत कब लौटेंगे. 

 रोहित ने ट्रॉफी संग की वापसी

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसम आप देख सकते हैं कि वो मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके हाथ में ट्रॉफी नहीं नजर आई है. रोहित दुबई से मुंबई पहुंचे और एयरपोर्ट के बाहर अपना लग्जरी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. एयरपोर्ट के बाहर रोहित को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी. वहीं रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल भी वापसी कर चुके हैं. 

जडेजा-वरुण की भी हुई वापसी

रोहित शर्मा के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती भी भारत लौट आए हैं. जडेजा और वरुण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी दुबई से चेन्नई पहंचे हैं. 

विराट की कब होगी वापसी?

विराट कोहली की वापसी को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है. लेकिन जल्द वो भारत वापसी कर सकते हैं. क्योंकि आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच ही खेला जाएगा. हालांकि अब विराट जल्द ही वापसी के बाद आरसीबी कैंप में जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने वापस लिया नाम; अब इतने साल का लगेगा बैन

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
champions trophy 2025 indian cricket team return india with trophy Rohit sharma hardik pandya varun Chakravarthy Ravindra jadeja video
Short Title
देर रात रोहित शर्मा की दुबई से वापसी, अब वापस लौटे जडेजा और चक्रवर्ती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
icc champions trophy 2025
Caption

icc champions trophy 2025

Date updated
Date published
Home Title

देर रात रोहित शर्मा की दुबई से वापसी, अब वापस लौटे रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती, जानें कब लौटेंगे विराट कोहली

Word Count
372
Author Type
Author
SNIPS Summary
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अलग-अलग भारत वापसी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है.