Champions trophy 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. आज दोपहर 2 बजे से इंडिया और पाकिस्तान आमने आमने होंगे. इस मैच का इंतजार लगभग हर क्रिकेट फैंस को रहता है. 23 फरवरी को ये मुकाबला दुबई में होने जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान को कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा इसलिए भारत के साथ मैच जीतना पाकिस्तान के लिए काफी अहम हो जाता हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी की ऑफिशियल बेवसाइट पर है उपलब्ध
वहीं भारत अपने पहले मैच में बाग्लादेश को हराकर अपनी सेमीफाइन की रेस में आगे की तरफ बढ़ रही है. अगर आप इस मैच को स्टेडिय के स्टैंड में बैठकर देखना चाहते हैं तो आपको टिकट खरीदना पड़ेगा. इस मैंच का टिकट आप चैंपियंस ट्रॉफी की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर खरीद सकते है. टिकट खरीदने से पहले आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. इसके बाद 'दुबई में होने वाले मैच' पर क्लिक करना होगा.
कैसे खरीदे महामुकाबलें का टिकट
टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट नंबर भरना होगा और एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 4 ही टिकट खरीद सकता है. टिकट बुक होने के बाद आपका डिजिटल टिकट मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. अब इंडिया और पाकिस्तान मैच की टिकट प्राइज के बारे में बात कर लेते हैं. इस मैच को देखने के लिए आपको भारी भरकम रकम चुकानी पड़ेगी. इस मैच के टिकट करीब 12000 रुपये से शुरू है. फिलहाल तो इस मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.
यह भी पढ़ें- मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की जगह बजा भारत का राष्ट्रगान, दुनिया के सामने पाकिस्तान की हुई किरकिरी- Video
सबसे महंगा टिकट
वहीं अगर आप प्रीमयम और ग्रैंड लाउंज का टिकट खरीदती है तो आपको इससे कई गुना ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा. भारत-पाकिस्तान मैच का अभी तक का सबसे महंगा टिकट 47,300 रुपये में बिका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions trophy 2025
Champions trophy 2025 में सबसे बड़ा मुकाबला आज, जानें कितने रुपये में बिका सबसे महंगा IND vs PAK मैच का टिकट