आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेबजानी पाकिस्तान और यूएई के हाथों में है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बीच आईसीसी ने विजेता टीम के लिए एक खास जैकेट भी बनवाई है. आईसीसी ने इस खास जैकेट का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी नजर आ रहे हैं.
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता टीम के लिए एक खास जैकेट बनवाई है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम को एक सफेद जैकेट दी जाती है, तो इस बार भी इतिहास दोहराया जाएगा. इसी वजह से आईसीसी ने इस जैकेट को बनवाया है. वहीं इसकी खासियत की बात करें, तो इसका कपड़ा काफी शानदार है. इस जैकेट को दानेदार फैब्रिक पर तैयार किया गया है. इसके अलावा जैकेट की पॉकेट पर गोल्डन कलर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लिखा हुआ है और साथ ही पाकिस्तान भी छपा हुआ है.
The iconic white jacket is back! #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qcPLDU93PJ
— ICC (@ICC) January 14, 2025
आईसीसी की इस वीडियो में नजर आए वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी वीडियो में नजर आए है. वसीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की कहानी बताते हुए, इस जैकेट की खासियत बताई है. वसीम वीडियो में नैरेटर की भुमिका में है. वहीं फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछली बार यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब अपने नाम किया था. सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने इतिहास रचा था. वहीं एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया था. पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों ने खिताब जीता हुआ है और सफेद कलर की जैकेट भी पहनी हुई है.
यह भी पढ़ें- 'मैं और क्रिकेट खेल सकता था लेकिन...', R Ashwin ने अपने संन्यास पर थोड़ी चुप्पी; जानें क्या कहा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Champions Trophy 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी खास जैकेट, जानें क्या है इसमें स्पेशल?- Video