चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान के कराची शहर से होनी है. मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऊपर इसकी मेजबानी छीनने का खतरा मंडरा रहा है. अगर ऐसा होता है तो पूरी दुनिया में पीसीबी की खूब फजीहत होगी. दरअसल आईसीसी की डेडलाइन के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वेन्यू 25 जनवरी तक तैयार हो जाने चाहिए.
जोकि अब नहीं हो सका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबलें पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची में आयोजित होना है. लेकिन अभी तक एक भी स्टेडियम तैयार नहीं हो सका है.
आईसीसी करेगी मैदानों का निरीक्षण
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने में अब 2 महीने से भी कम वक्त बचा हुआ है. जबकि पाकिस्तान के तीनों स्टेडियमों में अबतक कंस्ट्रक्शन चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले हफ्ते आईसीसी पाकिस्तान का दौरा करेगी. जहां पर वो कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियम का निरीक्षण करेगी.
पीसीबी को सारे स्टेडियम डेडलाइन से पहले तैयार करने है. मगर ऐसा काम देखकर मुश्किल नजर आ रहा है. अगर पीसीबी डेडलाइन से पहले मैदान तैयार नहीं कर सकी तो पूरा टूर्नांमेंट पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट हो सकता है. ऐसी स्थिति में यूएई आईसीसी की पहली पंसद होगी.
पीसीबी पर मंडराया खतरा
पाकिस्तान के स्टेडियमों की बात करें जो चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबानी करने वाली है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम अभी तक तैयार नहीं हो सका है. इस मैदान में ना तो शेड लगा है और ना ही फ्लड लाइट्स. यही नहीं स्टेडियम में अभी कुर्सी तक नहीं लग सकी है. मैदान को तैयार करने की आखिरी डेट 25 जनवरी तय की गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. मगर भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था. जिसके बाद आईसीसी ने टूर्नांमेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के लिए पीसीबी को मना लिया. चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच भारत दुबई में खेलेगी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की खुली पोल, ICC छीन सकती है मेजबानी, जानिए क्या है बड़ी वजह