विंबलडन फाइनल 2024 (Wimbledon Final 2024) के रोमांचक मुकाबले में स्पेन के 21 साल के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने इतिहास रच दिया है. दिग्गज टेनि खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर इतिहास रच दिया है. यह लगातार दूसरा साल है जब फाइनल में उन्होंने नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को मात दी है. 24 ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच लगातार दूसरे साल युवा खिलाड़ी से हार गए हैं. 

कार्लोस के सामने पस्त हुए नोवाक जोकोविच 
कार्लोस अल्काराज ने 2024 के फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच पर शुरू से अपनी बढ़त बनाए रखी थी. उन्होंने शुरुआती दो सेट बहुत आसानी से जीत लिए थे. पहले 2 सेट उन्होंने 6-2, 6-2 से अपने नाम किए, मगर तीसरे सेट में जोकोविच ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी.


यह भी पढ़ें: T20 में साल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 धांसू भारतीय बैटर्स


तीसरा सेट टाई ब्रेकर तक गया, लेकिन आखिरार अल्काराज जीतने में कामया रहे. विंबलडन 2024 जीतकर उन्होंने अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम भी जीत लिया है. इस जीत के साथ ही स्पेन के इस खिलाड़ी ने रोजर फेडरर की भी बराबरी कर ली है. 

इस जीत के साथ ही फेडरर के बाद कार्लोस अल्काराज पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है. कार्लोस के खाते में अब तक 2 विंबलडन, एक फ्रेंच ओपन और एक यूएस ओपन जीत चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: T20I में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से मैच जीतने वाली टीमें


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
carlos alcaraz wins wimbledon mens singles final 2024 beats serbian legend former no 1 novak djokovic
Short Title
Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, नोवाक जोकोविच को हरा विंबलडन खिताब जीता 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
carlos alcaraz wins wimbledon 2024
Caption

कार्लोस अल्कारेज ने जीता विंबलडन 2024

Date updated
Date published
Home Title

Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, नोवाक जोकोविच को हरा विंबलडन खिताब जीता 
 

Word Count
278
Author Type
Author