भारतीय क्रिकेट टीम को अब अगले महीने यानी सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे कई स्टार खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. दरअसल, भारतीय घरेलु क्रिकेट में बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) का आयोजन होना है. लेकिन आपके मन में ये सवाल होगा कि आखिर ये बुची बाबू टूर्नामेंट क्या है. आज हम आपको इस टूर्नामेंट के बारे में बताएंगे.

कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

बुची बाबू टूर्नामेंट का आगाज कल यानी गुरुवार 15 अगस्त से होने जा रहा है. बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट तमिलनाडु में होगा. हालांकि ये टूर्नामेंट तामिलनाडु के चार अलग-अलग जगह तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम में खेला जाएगा.  वहीं इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव से लेकर श्रेयस अय्यर तक कई स्टार्स ने हिस्सा लिया है. 

क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट

ऐसा कहा जाता है कि भारतीय घरेलु क्रिकेट का आगाज बुची बाबू टूर्नामेंट से ही हुआ था. ये भारत के सबसे पुराने टूर्नमेंट्स में से एक है. इस टूर्नामेंट का नाम मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू पर रखा गया है. क्योंकि मोथावरपु को ही बुची बाबू के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इस टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी के चार दिवसीय फॉर्मेट का ही पालन होना है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट के विनर के लिए 3 लाख रुपये की प्राइज मनी भी रखी है. वहीं रनरअप टीम को 2 लाख रुपये मिलेंगे. 

इस टूर्नामेंट में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा

बुची बाबू टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें से मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, बड़ौदा और दो स्थानीय टीमें TNCA-11 और TNCA प्रेसिडेंट-11 शामिल हैं. ये सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा भी गया है. 


यह भी पढ़े-15 अगस्त पर लाल किले के आसपास परिंदा भी नहीं मार सकता पर, 700 AI लैस कैमरों से तैयार है अभेद्य घेरा


चार ग्रुप में बांटी गई 12 टीमें

  • ग्रुप ए- मध्य प्रदेश, झारखंड, हैदराबाद
  • ग्रुप बी- रेलवे, गुजरात, टीएनसीए प्रेसिडेंट 11
  • ग्रुप सी- मुंबई, हरियाणा, टीएनसीए 11
  • ग्रुप डी- जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, बड़ौदा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Buchi Babu tournament 2024 start on 15 august Suryakumar yadav Ishan kishan Shreyas before ind vs ban series
Short Title
Buchi Babu tournament में चमकेंगे ईशान, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय क्रिकेट टीम, बुची बाबू टूर्नामेंट
Caption

भारतीय क्रिकेट टीम, बुची बाबू टूर्नामेंट

Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश टेस्ट से पहले Buchi Babu tournament में चमकेंगे ईशान, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर

Word Count
409
Author Type
Author