डीएनए हिंदी: इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) टीम की तस्वीर बदलने वाले ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Maccullum) ने अपने करियर के दौरान विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. अब मैकुलम की अगली पीढ़ी भी मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हो रही है. ब्रैंडन मैकुलम के बेटे राइली (Riley Maccullum) न्यूजीलैंड में नेशनल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट रहे हैं. इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले को देखने के लिए ब्रेंडन अपनी पत्नी एलिसा लिंकन के साथ मैदान पर पहुंचे. इन दोंनो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें ये कपल मैदान पर लेटकर अपने बेटे की बैटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.
SA20: बटलर और मिलर के सामने क्या होगा राशिद खान का हाल, जानें भारत में कहां और कैसे देखें लाइव
राइली मैकुलम नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट के लिए खेल रहे हैं और उनकी टीम ने पहले ही मुकाबले में ओटागो को हराया, जिसके लिए उनके पिता ब्रैंडम माकुलम और दादा स्टुअर्ट मैकुलम खेलते थे. 18 वर्षीय राइली ने एक चैनल से बात करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से यही करना चाहता था. पापा मुझे प्रोत्साहित करते हैं. रन नहीं बनने पर टेंशन न लेने की सलाह देते हैं. अगर अभी रन नहीं बन रहे हैं, वह कहते हैं कि तो कुछ वक्त बाद बन जाएंगे."
पिता छुड़ा चुके हैं गेंदबाजों के छक्के
आईपीएल 2008 के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए मैकुलम ने 158 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली है. न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 मुकाबले खेलने वाले मैकुलम कीवी टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने उन्होंने टेस्ट में 6453, वनडे में 6083 और टी20 में 2140 रन बनाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी के साथ मैदान पर लेटकर लिया बेटे की बैटिंग का मजा, मैकुलम का ये अंदाज लोगों को आ रहा पसंद