डीएनए हिंदी: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के छठे मुकाबले में फॉर्च्यून बरिशाल की ओर से खेलते हुए खुलना टाइगर्स के खिलाफ लगातार 3 नो बॉल डालने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक को टीम के मालिक ने ही क्लीन चीट दे दी है. BPL फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बरिशाल ने 26 जनवरी को शोएब मलिक पर लगाए गए फिक्सिंग के आरोप को खारिज कर दिया. एक दिन पहले ही बांग्लादेश के एक निजी टीवी चैनल ने एंटी करप्शन यूनिट को मलिक के लगातार तीन नो बॉल डालने के मामले पर ध्यान देने का आग्रह किया था.
यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के 2 क्रिकेटर्स पर लगा ड्रग्स इस्तेमाल करने का आरोप, बोर्ड ने किया बैन
Shoaib Malik's BPL contract has been terminated over suspicion 'match fixing' case after his 3 No Balls.pic.twitter.com/8wdYKCZhEl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2024
मलिक ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ अपने पहले ओवर में लगातार तीन नो बॉल फेंकी थी और 18 रन दिए थे. यह मुकाबला 22 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया था. फॉर्च्यून बरिशाल के मालिक मिजानूर रहमान ने 25 जनवरी को एक टीवी चैनल से कहा था कि शोएब की तीन नो बॉल की जांच की जानी चाहिए. एक ऑफ स्पिनर द्वारा फेंके गए एक ओवर में तीन नो बॉल मुझे वास्तव में बेतुकी लग रही हैं. हम उसकी वजह से वह मैच हार गए." हालांकि मिजानूर का शुक्रवार को सुर बदला हुआ दिखाई दिया, जब टीम के फेसबुक पेज पर उन्होंने फिक्सिंग की उस आग को खारिज कर दिया जिसे उन्होंने खुद भड़काया था.
टीम के मालिक ने ही सबसे पहले लगाया आरोप
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों से हम शोएब मलिक के बारे में बहुत कुछ सुन रहे हैं. मैं इसका गहरा विरोध करता हूं और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमारी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और इसलिए हम इस बारे में आगे चर्चा नहीं करना चाहते हैं." जब एक वेबसाइट ने उनसे टीवी पर दिए गए बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मैं बस उनके साथ अपने विचार साझा कर रहा था और उन्होंने इसे प्रसारित कर दिया. हम कई चीजों के बारे में बात करते हैं और चर्चा करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उस पर कायम हैं. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि मुझे इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी."
अनुबंध समाप्त करने की खबर भी झूठी
मिजानूर ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि फ्रेंचाइजी ने फिक्सिंग के आरोपों के बाद मलिक का अनुबंध समाप्त कर दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि मलिक वास्तव में टीम के आखिरी मैच के बाद यूएई गए थे, लेकिन उन्होंने छुट्टी बढ़ाने के लिए कहा, जिसे फ्रेंचाइजी ने खारिज कर दिया, जिन्होंने उनकी जगह अहमद शहजाद को नियुक्त किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम के मालिक ने ही शोएब मलिक पर लगाए फिक्सिंग के आरोप, अब की जमकर तारीफ