डीएनए हिंदी: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 18वें मैच में फॉर्च्यून बरिशल ने रंगपुर राइडर्स (Fortune Barishal vs Rangpur Riders) को 67 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस मैच में इफ्तिखार अहमद और शाकिब अल हसन ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 192 रनों की साझेदारी भी की है. इफ्तिखार ने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ा. 45 गेंदों में वह नाबाद 100 रन बनाकर लौटे. कप्तान शाकिब ने भी 43 गेंदों में धुआंधार 89 रनों की पारी खेली.
शाकिब और इफ्तिखार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शाकिब अल हसन और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने धुआंधार पारी के साथ अब टी20 क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.इफ्तिखार और शाकिब ने इस मैच में पांचवें विकेट के लिए 86 गेंदों में 192 रनों की साझेदारी की है.
Iftikhar Ahmed's three successive sixes off Haris Rauf 🔥 #BPL2023 pic.twitter.com/fu1Uc1f0NP
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 20, 2023
इफ्तिखार अहमद ने शानदार शतक जमाते हुए 45 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. हारिस रऊफ के एक ओवर में तो उन्होंने लगातार 3 छक्के उड़ाए. कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पारी खेली. दोनों ने कुल मिलाकर 15 छक्के और 15 चौके लगाकर गेंदबाजों को खूब परेशान किया.
यह भी पढ़ें: गेंदबाजी के अलावा इस काम में धमाल मचा रहे चहल को रोहित ने दी बधाई, देखें वीडियो
IPL में केकेआर के लिए खेलते दिखेंगे शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते दिखेंगे. इससे पहले कोलकाता की टीम ने जब 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती था तब भी शाकिब टीम का हिस्सा थे. धुआंधार पारी देखकर उनके टीम मालिक और मैनेजमेंट जरूर काफी खुश होंगे. शाकिब की गिनती दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर के तौर पर होती है. वह तेज़-तर्रार पारी खेलने के साथ अपनी गेंदबाजी से ज़रूरी मौकों पर विकेट भी चटकाते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की सबसे बड़ी दावेदार, जानें कौन है एलिना रिबाकिना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाकिब अल हसन और इफ्तिखार अहमद ने निकाला गेंदबाजों का कचूमर, वीडियो में देखें छक्कों की बरसात