IND vs AUS: Border Gavaskar Trophy टूर्नामेंट के पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अभी शुरू नहीं हुई है कि दोनों ही देशों के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग जारी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और मीडिया लगातार भारतीय टीम के बारें में कुछ न कुछ कह रहे हैं.
मैच से पहले ही जुबानी जंग जारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के एक बयान का जवाब दे दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और गंभीर के बीच जुबानी जंग जारी हो गई. गंभीर ने पोंटिंग से कहा था कि वे अपने काम से काम रखे और कोहली की फोम पर सवाल न उठाएं.
गंभीर के इस बयान के बाद पोंटिंग को मिर्ची लग गई और उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को अहंकारी चरित्र वाला आदमी बता दिया और वह उनकी प्रतिक्रिया से हैरान नहीं हैं.
कोहली की फॉम पर उठाए थे सवाल
बतातें चले कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म के लेकर एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि "विराट ने पिछल 5 सालों में सिर्फ 2 (3) टेस्ट शतक लगाए हैं. मुझे ठीक नहीं लगा, लेकिन अगर सही है तो यह चिंता की बात है."
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग? ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा दावेदार; दमदार हैं आंकड़े
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचे पोंटिंग
पोंटिंग के इसी बयान पर पलटवार करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का पक्ष लिया. गंभीर ने ये भी कहा कि ''पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. मुझे कोई चिंता नहीं है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: अब तो हद हो गई, गौतम गंभीर के बयान पर रिकी पोंटिंग ने ये क्या कह दिया? जानिए आखिर क्या है माजरा