भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ी जीत दर्ज कर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण वापस लौट रहे हैं. माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट से पहले वह ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे.
भारत लौटे गौतम गंभीर
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद वापस भारत लौट गए हैं. फिलहाल गंभीर के घर लौटने की वजह का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों की मानें तो किसी पर्सनल रीजन से उन्हें घर लौटना पड़ा. रिपोर्ट्स की मानें, तो गंभीर ने अपने भारत लौटने की जानकारी पहले ही दे दी थी. ये भी बताया था कि वो दूसरे टेस्ट से पहले वो टीम को जॉइन कर लेंगे.
6 दिसंबर को खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
पर्थ में हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. यानी अब दूसरे टेस्ट में हिटमैन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इशके साथ ही प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की वापसी भी हो सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेट में 6-10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gautam Gambhir: BGT सीरीज के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटे कोच गौतम गंभीर, जानें क्या है वजह