बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद अब नजरें एडिलेड में होने वाली दूसरी टेस्ट पर टिकी हुई हैं. 6 दिसंबर से शुरू होने वाली इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है. बीते दिन ही प्रैक्टिस मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम को भारतीय टीम ने 6 विकेट से हराया था. हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम में वापसी होने के बाद प्लेइंग 11 के समीकरण में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) क्या फिर ओपनिंग करेंगे? ऐसे कई सवाल भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के मन में उठ रहे हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर रोहित और गिल की वापसी के बाद भारतीय टीम का प्लेइंग 11 कैसा हो सकता है, साथ में टीम से किसे बाहर जाने की नौबत आ सकती है. 

कुर्बानी का वक्त
एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए प्लेइंग 11 बनाना काफी पेचीदा होता दिख रहा है. टीम प्रबंधन और कप्तान के लिए यह एक कड़ी परीक्षा साबित हो रहा है. बता दें, प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए थे. इस मुकाबले में भी पहले टेस्ट की तरह यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ही ओपनिंग बल्लेबाजी करने आई थी. ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद दूसरे टेस्ट में भी यही जोड़ी ओपनिंग करने उतरेगी. अब जबकि रोहित की वापसी हो रही है, तो यह संभव है कि रोहित मिडल ऑर्डर में या सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 5वें और 6वें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर 6वें नंबर पर उनका औसत शानदार 54.57 का रहा है. 

गिल की वापसी, किसे होगी बाहर जाने की नौबत? 
दूसरी ओर, शुभमन गिल भी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर थे, लेकिन प्रैक्टिस मैच में उन्होंने नाबाद 50 रन बनाकर वापसी की. जिसके बाद यह बात भी स्पष्ट हो गई कि एडिलेड टेस्ट में उनकी वापसी तय है, लेकिन इसका मतलब है कि टीम में एक और बदलाव होगा. इस स्थिति में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि दोनों ने पर्थ टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. 


यह भी पढ़ें: Champions Trophy का आयोजन क्यों है पाकिस्तान के लिए अहम? PCB के झुकने के पीछे है खास वजह


एडिलेड टेस्ट के लिए तैयार
बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट के लिए किसे बाहर का रास्ता दिखाती है. क्या राहुल और यशसवी जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे? ऐसे कई सवालों का जवाब हमें 6 दिसंबर को ही मिल पाएगा. फिलहाल, पूरी भारतीय टीम का हौसला पर्थ टेस्ट जीतने के बाद बढ़ा हुआ है और अगले टेस्ट के लिए टीम जमकर अभ्यास कर रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
border gavaskar trophy after Rohit sharma and shubman gill return who will make way kl rahul continue opening know the adelaide test Indian cricket team possible playing xi lineup
Short Title
रोहित और गिल की वापसी के बाद किसे देनी होगी कुर्बानी? केएल राहुल को मिलेगी बड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Border Gavaskar Trophy. Adelaide Test
Caption

Border Gavaskar Trophy. Adelaide Test

Date updated
Date published
Home Title

रोहित और गिल की वापसी के बाद किसे देनी होगी कुर्बानी? केएल राहुल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! जानें कैसा होगा प्लेइंग 11

Word Count
497
Author Type
Author