भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेलगी. ये मैच पर्थ में खेला जाएगा. पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज यश दयाल बैकअप खिलाड़ी के तौर प टीम में शामिल हो गए हैं. तेज गेंदबाज के पिता चंद्रपाल दयाल ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब यश दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के लिए गए थे, उसी दौरान उन्हें टीम में शामिल होने के लिए बुलावा आया था.
यश के पिता ने दी जानकारी
यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने बताया कि जब पिछले हफ्ते यश दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के लिए गए थे, तब उन्हें टीम में शामिल होने के लिए बुलावा आया था. यश 17 नवंबर को टीम में शामिल हुए थे, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में डेब्यू करेगा. उन्होंने कहा कि हम बस यही चाहते हैं कि वो देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करे.
India arrive for practice at the Optus Stadium
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 19, 2024
No Gill with the team bus ❌ pic.twitter.com/fKCdyLGP2p
चंद्रपाल ने ‘आईएएनएस’ को फोन पर बताया, यश 17 नवंबर को भारतीय टीम में शामिल हुए जहां उन्हें बैकअप के तौर पर रखा गया है. उन्होंने कहा, 'आज उसका पहला अभ्यास सत्र था, हम बस यही चाहते हैं कि वह जल्द ही अपना डेब्यू करें और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें, हम बस यही प्रार्थना करते हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम में हुई इस तेज गेंदबाज की एंट्री, खिलाड़ी के पिता ने की पुष्टी