डीएनए हिंदी: वनडे क्रिकेट इतिहास में 1992 से क्रिकेट में लगतार प्रतिस्पर्धा कर रही साउथ अफ्रीकी टीम को कई चीजों के लिए जाना जाता है लेकिन इस टीम पर चोकर्स का धब्बा भी लगा है. वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड जैसी टीमों को धूल चटाने वाली अफ्रीकी टीम इसी वर्ल्डकप में नीदरलैंड्स जैसी टीम से हार भी चुकी है. वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैच जीतने के बाद नीदरलैंड्स से हारने वाली प्रोटियाज टीम को एक बार से चोकर कहा जाने लगाा. लेकिन क्या क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी चोकर साउथ अफ्रीका ही है या और भी टीमें हैं. 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल शतक से चूके तो सारा तेंदुलकर के आंख से छलका आंसू, देखें वीडियो

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने नहीं जीता कभी वर्ल्डकप

टॉप 8 टीमों की बात की जाए तो सिर्फ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने आज तक न वनडे वर्ल्डकप और न ही टी20 वर्ल्डकप जीता है. हालांकि ये टीमें दोनों फॉर्मेट के क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी हैं लेकिन खिताबी जीत कभी इनके नसीब नहीं आई है. हालांकि फिर से साउथ अफ्रीका के नाम चोकर का धब्बा जुड़ गया है लेकिन आंकड़े और इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका से बड़ी चोकर न्यूजीलैंड की टीम है. आपको बता दें कि पिछले दोनों वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाने वाले किवी टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. 

6 बार सेमीफाइनल हार चुकी है न्यूजीलैंड

उससे पहले के आंकड़े तो और हैरान करने वाले हैं. 1975 और 1979 वर्ल्डकप में ये टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. उसके बाद लगातार दो वर्ल्डकप में टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ. 1992 में टीम फिर से सेमीफाइनल में पहुंची और पाकिस्तान से हारकर बाहर हो गई. 1996 में कीवी टीम क्वार्टर फाइनल में पंहुची और इस बार ये ऑस्ट्रेलिया से पार नहीं पा सके. 1999 में न्यूजीलैंड की टीम फिर से अंतिम चार में पहुंची और इस बार फिर पाकिस्तान ने उन्हें हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. 2007 और 2011 में टीम लगातार दो बार सेमीफाइनल्स में हारी. 

लगातार दो फाइनल हारने वाली टीम

सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि दोनों बार श्रीलंका ने हराया. फिर 2015 में टीम ने पहली बार वर्ल्डकप के इतिहास में फाइनल तक का सफर तय किया और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हरा दिया. 2019 में भी टीम अंतिम चार में पहुंची और भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी और वर्ल्डकप जीतने का सपना टूट गया. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 6 बार वर्ल्डकप का सेमीफाइनल और दो बार लगातार फाइनल मुकाबला हार चुकी है. 

साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड से बेहतर

दूसरी ओर अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो इन्होंने भी वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप में सनसनी मचाते हुए एंट्री मारी और 1992 के वर्ल्डकप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचने से रोक दिया. हेंसी क्रोनिए की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 1999 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी. 2007 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका फिर से अंतिम चार में पहुंची लेकिन इस बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. एबी डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका 2015 वर्ल्डकप में फिर से सेमीफाइनल में पहुंची और इस बार क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी चोकर न्यूजीलैंड ने उन्हें हराया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
biggest choker of cricket history here is stats between south africa and new zealand know who is real choker
Short Title
साउथ अफ्रीका से बड़ी चोकर है ये टीम, हार चुकी है 2 फाइनल्स और 6 सेमीफाइनल्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
biggest choker of cricket history here is stats between south africa and new zealand know who is real choker
Caption

biggest choker of cricket history here is stats between south africa and new zealand know who is real choker

Date updated
Date published
Home Title

साउथ अफ्रीका से बड़ी चोकर है ये टीम, हार चुकी है 2 फाइनल्स और 6 सेमीफाइनल्स

Word Count
609