डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash league) का फाइनल (BBL 12 Final) मुकाबले पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में जारी है. इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं. सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि टीम में से किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं जड़ा लेकिन टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. पर्थ के सबसे अनुभवी गेंदबाज एंड्र्यू टाय (Andrew Tye) का आज दिन नहीं रहा और वह सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उनकी एक गेंद पर ब्रिसबेन के मैक्स ब्रायंट (Max Bryant) ने ऐसा शॉट मारा, जिससे देख कैमरामैन अपना कैमरा छोड़ भाग गया
नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की उड़ी नींद, अश्विन के डुप्लीकेट के आगे कंगारुओं का निकला दम
आपको बता दें कि इस पिच पर 150 का स्कोर भी चेज करना मुश्किल माना जाता है. ऐसे में 176 रन का लक्ष्य पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए मुश्किल होने वाला है. हालांकि जिस दौर से पर्थ की बल्लेबाजी गुजर रही है उसे देखते हुए ये काम इतना मुश्किल भी नहीं है. पर्थ के लिए सबसे सफल गेंदबाज जैसन बेहरनड्रॉफ रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. हालांकि मैथ्यू कैली ने भी 2 विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने अपने 2 ओवर में 37 रन लुटा दिए. बेहरनड्रॉफ ने पहले ही ओवर में जॉश ब्राउन को काफी परेशान किया.
ब्रिसबेन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर्स सिर्फ 25 रन जोड़ पाए और सभी 25 रन ब्राउन के थे. उनके आउट होने के बाद हिजलेट और मैकस्वीने ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 100 के पार पहुंचाया. आखिरी ओवरों में सैम हैं और मैक्स ब्रायंट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 175 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फाइनल मुकाबले में अजीबोगरीब घटना, Max Bryant की बैटिंग देख कैमरा छोड़ भागा कैमरामैन