डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League) 2022-23 के 32वें मुकाबले में उम्मीद थी की मार्टिल गुप्तिल (Martin Guptil), एरोन फिंच (Asron Finch), मैथ्यू वेड (Matthew Wade), टिम डेविड (Tim David) और आसिफ अली (Asif Ali) जैसे बल्लेबाजों का बल्ला मेलबर्न में गरजेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) को एक नया स्टार मिल गया. सैम हार्पर (Sam Harper) ने होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 48 गेंद में 7 छक्कें और 5 चौकों की मदद से 89 रन ठोक डाले. इस पारी की बदौलत 163 का लक्ष्य भी बौना लगने लगा और मेलबर्न रेनेगेड्स ने आसानी से जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए. 

Shoaib Malik से शादी हो या मिनी स्कर्ट पहनने पर फतवा, टेनिस स्टार Sania Mirza से जुड़े ये हैं सबसे बड़े विवाद

दुनिया के बेहतरीन स्टार्स से सजी होबार्ट हरिकेन्स की टीम मेलबर्न के डॉकलैंड स्टेडियम में मेजबान मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ उतरी. मेजबानों ने टॉस जीतकर मेहमानों को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टीम की शुरुआत अच्छी रही और दोनों बल्लेबाजों ने 5.4 ओवर में स्कोर 49 तक पहुंचा दिया. सेलेब जेवेल और बेन मैकडरमोट के आउट होने के बाद कप्तान वेड भी कुछ खास नहीं कर सके. टिम डेविड और आफिस अली तो 10 के आंकड़े को भी नहीं छू सके. फहीन अशरफ के 26 रन की बदौलत टीम 160 के आंकड़े को पार करने में सफल रही. 

Sam Harper ने हरिकेन्स के गेंदबाजों को कूटा

163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टिम डेविड ने मार्कस हेरिस को रनआउट कर दिया. और मार्टिन गुप्तिल को रिले मेरेडिथ ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद सैम हार्पर ने मैदान पर कदम रखा लेकिन कप्तान एरोन फिंच भी जल्दी पवेलियन लौट गए. हार्पर ने हार नहीं मानी और अकेले होबार्ट के गेंदबाजों की धुनाई की. टीम को जब जीत के लिए 12 रन चाहिए थे तब वह 89 रन बनाकर आउट हुए. यह उनके बीबीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी है. मेलबर्न रेनेगेड्स ने 11 गेंद पर 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
big bash league mlr vs hbh live cricket scorecard sam harper smashed 7 sixes bbl 12 updates
Short Title
हार्पर ने मेलबर्न में कर दी छक्कों की बरसात, रेनेगेड्स ने हरिकेन्स को रौंदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big bash league mlr vs hbh live cricket scorecard sam harper smashed 7 sixes bbl 12 updates
Caption

big bash league mlr vs hbh live cricket scorecard sam harper smashed 7 sixes bbl 12 updates

Date updated
Date published
Home Title

हार्पर ने मेलबर्न में कर दी छक्कों की बरसात, रेनेगेड्स ने हरिकेन्स को बूरी तरह रौंदा